khanzaadi 4

बिग बॉस के घर से बाहर हुईं खानजादी, सलमान को बताया 'बायस्ड', बोलीं- मेरे बर्ताव से...

AT SVG latest 1

16 Dec 2023

(रिपोर्ट- सना फरजीन)

khanzaadi 5

'बिग बॉस 17' में खानजादी का गेम काफी कन्फ्यूजिंग नजर आया. जिस तरह से इन्होंने अपनी बातें पलटीं और हेल्थ का मजाक उड़ाया. ऑडियन्स का दिल जीत पाने में यह नाकामयाब रहीं.

खानजादी हुईं घर से बाहर

khanzaadi 3

खानजादी शो से बाहर हो चुकी हैं. बाहर आने के बाद रैपर जब मीडिया से रूबरू हुईं तो उनसे सलमान खान के उनके प्रति स्ट्रिक्ट बर्ताव को लेकर सवाल किया गया. 

khanzaadi 2

सिंगर के कुछ फैन्स ने नोटिस किया है कि खानजादी के प्रति सलमान का बर्ताव थोड़ा अनफेयर रहा है. इसपर सिंगर ने कहा- मुझे लगता है कि मेरे बिहेवियर में कुछ तो खराबी रही होगी कि सलमान सर ने इस तरह बर्ताव किया. 

khanzaadi 1

'शायद, इसी वजह से वो मेरी ओर काफी स्ट्रिक्ट रहे.' बता दें कि खानजादी का अभिषेक कुमार के साथ लव एंगल बन रहा था. पर दोनों के बीच समय के साथ खटास आ गई.

khanzaadi 8

खानजादी ने कहा कि एक प्वॉइंट पर आकर उनका गेम अभिषेक की वजह से ही वीक हुआ. "मैंने अपनी कुछ बहुत ही पर्सनल चीजें उसके साथ शेयर कीं, खासकर हेल्थ को लेकर."

khanzaadi 6

"उसने ये चीज टास्क में मेरे खिलाफ इस्तेमाल की, जिसकी वजह से बाकी के घरवालों को मेरे बारे में बोलने का मौका मिला. मेरे लिए वो काफी ट्रिगर प्वॉइंट रहा."

khanzaadi 7

खानजादी से अभिषेक संग रिश्ते को लेकर जब पूछा गया तो उन्होंने इसपर कोई भी कॉमेंट करने से मना कर दिया.