कैलेंडर गर्ल रह चुकी है ये एक्ट्रेस, देखें ट्रांसफॉर्मेशन

PC: Aishwarya Sushmita Instagram 2 Dec 2022 2 Dec 2022

एक्ट्रेस ऐश्वर्या सुष्मिता अपनी नई सीरीज 'खाकी द बिहार चैप्टर' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. 

ऐश्वर्या ने मिस इंडिया कॉम्पिटिशन के जरिए शोबिज में कदम रखा है. 

साल 2016 में एक्ट्रेस किंगफिशर सुपरमॉडल 3 का खिताब जीतकर किंगफिशर कैलेंडर गर्ल भी बनी थीं.

2 Dec 2022

ऐश्वर्या सुष्मिता एक्टिंग के साथ फैशन वर्ल्ड का भी बड़ा नाम हैं. वे एक मॉडल भी हैं. 

 ऐश्वर्या अपने सिजलिंग अवतार को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. 

 ऐश्वर्या सुष्मिता रियल लाइफ में काफी ग्लैमरस है. उनकी बिकिनी फोटोज इंटरनेट पर छाई रहती हैं. 

 'खाकी द बिहार चैप्टर' सीरीज में ऐश्वर्या ने एक गांव की महिला का किरदार निभाया है. 

रील और रियल लाइफ में एक्ट्रेस का गजब का ट्रांफॉर्मेशन देखकर आप भी उन्हें पहचान नहीं पाएंगे.