7th December 2022 Source - Instagram

रियल लाइफ में किलर हैं खाकी की सौम्या की अदाएं

इन दिनों हर जगह खाकी: द बिहार चैप्टर सीरीज की चर्चा हो रही है.


सीरीज में हर स्टार ने अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीत लिया है. इन्हीं स्टार्स में से एक सौम्या मुखर्जी (श्रद्धा दास) हैं.



खाकी: द बिहार चैप्टर में श्रद्धा, सौम्या के किरदार में दर्शकों का ध्यान खींचने में कामयाब रहीं. 

श्रद्धा का रोल छोटा, लेकिन दमदार लगा. साड़ी में एक्ट्रेस की खूबसूरती मन मोह लेने वाली थी.


खाकी: द बिहार चैप्टर में आपने श्रद्धा का देसी लुक देखा, लेकिन रियल लाइफ में वो बेहद ग्लैमरस हैं. 


एक्ट्रेस की सोशल मीडिया प्रोफाइल पर उनकी एक से बढ़कर एक सिजलिंग फोटोज देखी जा सकती हैं. 


श्रद्धा मुंबई की रहने वाली हैं, जिन्होंने पत्रकारिता में बैचलर किया हुआ है.


खाकी: द बिहार चैप्टर में नजर आने से पहले वो तेलुगू, मलयालम, कन्नड़, और हिंदी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. 


 अपनी एक्टिंग और खूबसूरती की वजह से श्रद्धा हर दिन कामयाबी की नई उड़ान भर रही हैं. 


ये भी कहा जा रहा है कि वो सुष्मिता सेन के साथ आर्या 2 में भी नजर आ सकती हैं.