'खाकी: द बिहार चैप्टर' की मीता देवी रियल लाइफ में हैं ग्लैमरस
इन दिनों हर जगह नीरज पांडे की सीरीज 'खाकी: द बिहार चैप्टर' की चर्चा हो रही है.
सीरीज में एक्ट्रेस ऐश्वर्या सुष्मिता ने चवनप्राश साहू की पत्नी मीता देवी का रोल अदा किया है.
'खाकी: द बिहार चैप्टर' में मीता देवी का देसी अंदाज हर किसी को खूब भा रहा है.
टीवी पर आपने ऐश्वर्या सुष्मिता को साड़ी में देख लिया, लेकिन कम लोग जानते हैं कि वो रियल लाइफ में बेहद ग्लैमरस हैं.
ऐश्वर्या सुष्मिता का सोशल मीडिया अकाउंट उनकी सिजलिंग पिक्चर्स से भरा हुआ है.
एक्ट्रेस को देख कर यकीन करना मुश्किल है कि ये 'खाकी: द बिहार चैप्टर' की वही मीता देवी हैं.
ऐश्वर्या सुष्मिता एक फिटनेस फ्रीक अदाकारा हैं, जो योगा और एक्सरसाइज करके लोगों को मोटिवेट करती दिखती हैं.
सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या सुष्मिता 127K के फॉलोअर्स हैं, जो दिन ब दिन बढ़ते जा रहे हैं.
आपको मीता देवी का कौन सा लुक सबसे बेस्ट लगा?