केजीएफ चैप्टर 1 में गोल्ड माइन के मालिक सूर्यवर्धन के बड़े बेटे गरुड़ा के किरदार में नजर आए रामचंद्र राजू ने सबका दिल जीत लिया था.
Pic credit: garuda_ram_officialउन्होंने हर किसी को अपनी एक्टिंग का कायल बना लिया था.
विलन के रोल में रामचंद्र को खूब तारीफें मिली थीं.
रामचंद्र राजू केजीएफ चैप्टर 1 से पहले एक्टिंग की दुनिया में सक्रिय नहीं थे.
वह तो फिल्म के लीड एक्टर यश यानी रॉकी भाई के बॉडीगार्ड थे.
रामचंद्र लंबे समय से यश के लिए काम कर रहे थे.
फिल्म के डायरेक्टर प्रशांत नील ने यश के साथ जब रामचंद्र को देखा तो उन्होंने यश को गरुड़ा के रोल के लिए ऑडिशन देने को कहा.
रामचंद्र ने इस रोल के लिए लगातार मेहनत की और एक्टिंग वर्कशॉप्स में हिस्सा लिया.
इसके बाद ऑडिशन में उन्हें गरुड़ा के किरदार के लिए चुन लिया गया था.