25 April, 2022

एक्टर बनने के लिए घर से भाग गए थे KGF के रॉकी भाई

हाल ही में रिलीज हुई फिल्म केजीएफ-2 बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है.

Pic credit: thenameisyash

केजीएफ के यश यानी रॉकी भाई के लिए पैन इंडिया सुपरस्टार बनना इतना आसान नहीं था.

Pic credit: thenameisyash

एक इंटरव्यू में अपने रॉकी भाई ने बताया था कि उनके पिता बीएमटीसी में बस चालक थे.

Pic credit: thenameisyash

यश के पिता चाहते थे कि उनका बेटा एक सरकारी अधिकारी बने. 

Pic credit: thenameisyash

यश बचपन से ही एक्टर बनना चाहते थे. नाटक और डांस में खूब हिस्सा लेते थे.

Pic credit: thenameisyash

यश ने बताया कि वह घर से भागकर हीरो बनने के लिए बेंगलुरु पहुंचे थे. 

Pic credit: thenameisyash

उस वक्त यश की जेब में सिर्फ 300 रुपये थे.

Pic credit: thenameisyash

बेंगलुरु में वह थिएटर के साथ बैकस्टेज काम करने लगे. 

Pic credit: thenameisyash

यश ने साल 2008 में कन्नड़ फिल्म 'मोगिना मनासु' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की. इसके बाद उन्होंने कभी मुड़कर पीछे नहीं देखा.

Pic credit: thenameisyash
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More