हाल ही में रिलीज हुई फिल्म केजीएफ-2 बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है.
Pic credit: thenameisyashकेजीएफ के यश यानी रॉकी भाई के लिए पैन इंडिया सुपरस्टार बनना इतना आसान नहीं था.
एक इंटरव्यू में अपने रॉकी भाई ने बताया था कि उनके पिता बीएमटीसी में बस चालक थे.
यश के पिता चाहते थे कि उनका बेटा एक सरकारी अधिकारी बने.
यश बचपन से ही एक्टर बनना चाहते थे. नाटक और डांस में खूब हिस्सा लेते थे.
यश ने बताया कि वह घर से भागकर हीरो बनने के लिए बेंगलुरु पहुंचे थे.
उस वक्त यश की जेब में सिर्फ 300 रुपये थे.
बेंगलुरु में वह थिएटर के साथ बैकस्टेज काम करने लगे.
यश ने साल 2008 में कन्नड़ फिल्म 'मोगिना मनासु' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की. इसके बाद उन्होंने कभी मुड़कर पीछे नहीं देखा.