13 May, 2022

रोहित शेट्टी के 'सर्कस' में KGF की इस बोल्ड हसीना की हुई एंट्री


कन्नड़ स्टार यश की 'केजीएफ चैप्टर 2'  की धूम महीने भर बाद भी बॉक्स ऑफिस पर थमने का नाम नहीं ले रही है.

Pic credit: thenameisyash

फिल्म का गाना 'मॉन्स्टर' भी काफी सुपरहिट रहा.

Video credit: radhika_bangia

इस गाने में नजर आने वाली ग्लैमरस बाला का नाम राधिका बंगिया है.

Pic credit: radhika_bangia

 राधिका ने अपनी कमर की लचक से लोगों को दीवाना बना रखा है.

Video credit: radhika_bangia

हाल में ही रोहित शेट्टी और रणवीर सिंह ने अपनी आगामी फिल्म सर्कस की रिलीज डेट का ऐलान किया.

Pic credit: radhika_bangia

इसी के साथ राधिका ने बताया कि वह भी इस फिल्म का हिस्सा हैं.

Pic credit: radhika_bangia

बता दें कि राधिका अपनी ग्लैमरस तस्वीरों की वजह से सोशल मीडिया पर बेहद पॉपुलर हैं.

Pic credit: radhika_bangia

इस तस्वीर में राधिका बेहद बोल्ड और ग्लैमरस नजर आ रही हैं.

Pic credit: radhika_bangia
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More