24 March 2023 सोर्स- इंस्टाग्राम

'रॉकी भाई' की गर्लफ्रेंड की मांग में दिखा सिंदूर, गुपचुप रचाई शादी? ऐसी है चर्चा 

केजीएफ एक्ट्रेस ने रचाई शादी?

सोशल मीडिया के दौर में सेलिब्रिटीज की कोई भी एक्टिविटी फैंस से छिप नहीं सकती है. इन दिनों इंटरनेट पर KGF फेम श्रीनिधि शेट्टी की चर्चा हो रही है. 

नवरात्रि के मौके पर एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर सलवार-सूट में तस्वीरें शेयर की. फोटो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, लव एंड डिवोशन. 

एक्ट्रेस की सादगी और मुस्कान ने फैंस का दिल जीत लिया. खैर, इस दौरान कुछ यूजर्स की नजर एक्ट्रेस के माथे पर लगे तिलक और मांग में भरे सिंदूर पर पड़ी.

श्रीनिधि की मांग में सिंदूर देखकर यूजर एक्टिव हो गए और फिर उनकी शादी की चर्चा होने लगी. 

एक फैन ने लिखा, लगता है कि एक्ट्रेस रिलेशन में हैं और अब उन्होंने शादी कर ली. वहीं दूसरे ने लिखा, चेहरे की ऐसी खुशी देखकर लगता है कि जैसे शादी रॉकी भाई से हुई है. 

वहीं कुछ फैंस पूछ रहे हैं कि मैं आप मैरिड हैं? इसके बाद एक फैन ने लिखा, इन्होंने सिंदूर लगा रखा है, शादी कब की?

 यश की एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करके फैंस को कंफ्यूजन में डाल दिया है. 

अब श्रीनिधि पहले से शादीशुदा हैं, या फिर शादी कर ली है, ये सिर्फ वही बता सकती हैं. अभी तो सिर्फ कयास ही लगाए जा सकते हैं.