21 April, 2022

आज भी बस ड्राइवर हैं KGF के रॉकी भाई के पिता

फिल्म KGF 2 बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचा रही है.

Pic credit: thenameisyash

इससे पहले केजीएफ 1 भी सुपरहिट साबित हुई थी.

Pic credit: thenameisyash

फिल्म में मुख्य किरदार निभाने वाले यश यानी रॉकी भाई का असली नाम नवीन कुमार गौड़ा है.

Pic credit: thenameisyash

 यश एक मिडिल क्लास परिवार से आते हैं और उनके पिता एक बस ड्राइवर हैं.

Pic credit: thenameisyash

यश के पिता अरुण कुमार कर्नाटक स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (KSRTC) में एक बस ड्राइवर है.

Pic credit: thenameisyash

एक इंटरव्यू में यश ने बताया था कि उनके पिता को अपना काम बहुत पसंद है.

Pic credit: thenameisyash

यश कहते हैं कि उनके पिता का मानना है कि इसी जॉब के सहारे उन्होंने अपने बेटे को यहां तक पहुंचाया है.

Pic credit: thenameisyash

 KGF के एक इवेंट में एसएस राजामौली ने भी कहा था कि उन्हें ये जानकर हैरानी हुई कि यश एक ड्राइवर के बेटे हैं.

Pic credit: ssrajamouli
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More