27 April, 2022

Accenture में इंजीनियर थीं KGF के रॉकी भाई की हीरोइन

केजीएफ चैप्टर 2 कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए नजर आ रही है.

Pic credit: thenameisyash

महज कुछ दिनों में ही फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1000 करोड़ के पार पहुंच गया है.

Pic credit: thenameisyash

बता दें कि KGF पार्ट-1 श्रीनिधि शेट्टी की डेब्यू फिल्म थी.

Pic credit: srinidhi_shetty

एक्ट्रेस बनने से पहले वे Accenture में सॉफ्टवेयर इंजीनियर थीं.

Pic credit: srinidhi_shetty

श्रीनिधि ने बैंगलोर स्थित जैन यूनिवर्सिटी से बैचलर ऑफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है.

Pic credit: srinidhi_shetty

हालांकि, बीच-बीच में कुछ मॉडलिंग के असाइनमेंट भी करती थीं.

Pic credit: srinidhi_shetty

श्रीनिधि ने साल 2016 में  Miss Diva Supranational 2016 का क्राउन हासिल किया था.

Pic credit: srinidhi_shetty

इस खिताब को हासिल करने वाली वे भारत की दूसरी महिला हैं.

Pic credit: srinidhi_shetty
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More