जनरल डायर की पोती के बयान पर भड़के करण जौहर, बोले- ह‍िम्मत कैसे हुई...

11 Apr 2025

Credit: Instagram

अक्षय कुमार, अनन्या पांडे और आर माधवन की फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' की पूरी कहानी 1919 के जलियांवाला बाग हत्याकांड और उसके कानूनी लड़ाई पर आधारित है.

 जनरल डायर पोती स्टेटमेंट

फिल्म में अक्षय कुमार सी. शंकरन नायर के किरदार में हैं, जो जलियांवाला बाग हत्याकांड के मुख्य आरोपी जनरल डायर के अत्याचार के खिलाफ केस लड़ते हैं.

हाल ही में, सोशल मीडिया पर जनरल डायर की पोती का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें, वो कह रही है कि जो लोग जलियांवाला बाग हत्याकांड में मारे गए थे वो सब लुटेरे थे.

अब इस मामले में फिल्म मेकर करण जौहर का बयान सामने आया है. वो कहते हैं, मैंने ये वीडियो देखा है. इसे देखकर किसी का भी खून खौल जाएगा'. वो भारत के इतने बड़े हत्याकांड के लिए ऐसे कैसे बोल सकती हैं. उसे अपनी बातों के लिए माफी मांगनी चाहिए.

फिल्म मेकर आगे कहते हैं ऐसा बोलने की उसकी हिम्मत कैसे हुई. उसने उन हजारों निर्दोष लोगों को कैसे लुटेरा कह दिया. करण ये भी कहते हैं कि जनरल डायर ने गोलियां चलाना तब बंद किया था जब उनका बुलेट पूरा खत्म हो गया था.

तब उनकी पोती कैसे कह सकती है कि उसे भारत से प्यार है. जबकि उनकी नफरत साफ-साफ दिख रही है.

'केसरी चैप्टर 2' में अक्षय कुमार सी. शंकरन नायर के किरदार में हैं जो उस समय ब्रिटिश राज के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ी थी. इसके अलावा फिल्म में आर माधवन नेविल मैकिन्ले के किरदार में हैं और अनन्या पांडे दिलरीत गिल के किरदार में हैं.

फिल्म को करण सिंह त्यागी ने डायरेक्ट किया है. यह फिल्म 18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.