फटे होंठ-चेहरे पर चोट, तपती गर्मी में 40 घंटे डिहाइड्रेट रही एक्ट्रेस, हुआ बुरा हाल

2 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

फिल्म 'द केरल स्टोरी' बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है. लीड एक्ट्रेस अदा शर्मा के काम की तारीफ हुई है. 

अदा का ट्रांसफॉर्मेशन

लेकिन क्या आप जानते हैं रोल में फिट बैठने के लिए अदा ने कितनी मेहनत की थी? अगर नहीं, तो ये तस्वीरें उनके डेडिकेशन का सबूत देती हैं.

अदा ने इंस्टा पर बिहाइंड द सीन फोटोज शेयर की हैं. इनमें वो बुरे हाल में दिख रही हैं. फटे होंठ, बिखरे बाल, चेहरे पर चोट के निशान...अदा का ये हुलिया देख कोई भी सिहर जाए.

एक्ट्रेस ने फटे सूखे होंठों का सीक्रेट रिवील करते हुए बताया कि वो -16 डिग्री टेम्प्रेचर में 40 घंटों तक डिहाइड्रेट रहीं.

फोटो में साइड में दिख रही मैट्रेस गिरने की प्रैक्टिस के लिए रखी गई थी. लेकिन उन्होंने उसका इस्तेमाल नहीं किया. 

सीन के दौरान उनके घुटनों और कोहनियों में चोट लगी. अब फिल्म की सक्सेस को देख अदा का मानना है उनकी मेहनत रंग लाई.

अदा के चेहरे का बुरा हाल देख कोई भी डर जाए. तपती गर्मी में उन्होंने पूरी लगन के साथ शूटिंग की.

अदा के ट्रांसफॉर्मेशन की यूजर्स ने तारीफ की है. केरल स्टोरी में अदा ने हिंदू लड़की का किरदार निभाया है. जो बाद में अपना धर्म परिवर्तन कर लेती है.

फिल्म को सुदिप्तो सेन ने बनाया है. इस मूवी पर सियासी घमासान जारी है. फिल्म 250 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली है.