jayam ravi 16

पत्नी के एब्यूज से परेशान एक्टर, शादी तोड़ने को मजबूर, चल रहा एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर?

AT SVG latest 1

27 सितंबर 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

jayam ravi 12

साउथ एक्टर जयम रवि अपने तलाक को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. उनकी पत्नी ने आरोप लगाया था कि अपने तलाक के बारे में उन्हें सोशल मीडिया से पता चला है.

आरती ने किया परेशान?

kenishaa francis 3

इसके बाद खबर आई कि जयम रवि ने सिंगर और स्पिरिचुअल हीलर कनिशा फ्रांसिस संग अपने अफेयर के चलते पत्नी को तलाक देने का फैसला किया है. हाल ही में कनिशा ने इसपर बात की. 

kenishaa francis 1

कनिशा ने बताया था कि जयम रवि अपनी पत्नी आरती रवि को आपसी सहमति से तलाक का नोटिस देने के बाद उनके पास आए थे. उन्होंने आरती पर एक्टर को परेशान करने के बड़े इल्जाम भी लगाए.

kenishaa francis 4

डीटी नेक्स्ट संग बातचीत में कनिशा ने कहा, 'एक थेरेपिस्ट होने के नाते मैं आपको कह सकती हूं कि जयम के परिवार ने उन्हें जितना दुख दिया है, वो उनके पेरेंट्स के मरने से भी बड़ा है.'

kenishaa francis 2

'एक थेरेपिस्ट के रूप में आरती और उनके परिवार संग जयम के स्ट्रगल सुनना मेरे लिए बहुत मुश्किल था. कोई भी इतनी एब्यूज झेलना डिजर्व नहीं करता. वो चाहे औरत हो या मर्द.'

jayam 2

कनिशा ने आगे कहा, 'मैं हमारे थेरेपी सेशन के अपने नोट्स की मदद से मिले सभी सबूतों को कोर्ट में पेश कर सकती हूं. उसके लिए मुझे रवि की इजाजत की जरूरत नहीं है.'

jayam ravi 13

कनिशा फ्रांसिस का कहना है कि आरती ने जानबूझकर जयम रवि की इमेज को खराब करने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि आरती ने जो एक्टर संग किया वो उससे डरी हुई हैं और कनिशा को बलि का बकरा बनाने में लगी हैं ताकि उनका सच सामने न आए. 

jayam ravi 7

अपने और जयम रवि के रिश्ते को लेकर उड़ रही अफवाहों पर कनिशा ने कहा कि उन्हें ये सब नहीं चाहिए. अगर अफवाहें खत्म नहीं हुई तो वो कानून की मदद लेंगी.

jayam ravi 1

जयम रवि अपनी पत्नी आरती से शादी के 15 साल बाद अलग हो रहे हैं. एक्टर के दो बेटे भी हैं, जिनके नाम आरव और अयान हैं. साथ ही उनके घर में एक डॉग भी है.

jayam ravi 15

करियर की बात करें तो जयम को पिछली बार मणिरत्नम की फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन' में देखा गया था. इसके अलावा वो 'भूमि' और 'रोमियो जूलिएट' जैसी फिल्मों में नजर आए हैं.