3 मई, 2023 PC: Instagram

पार्टी में मोनोकनी, पार्टी के बाद बिकिनी में दिखी अरबपति मॉडल, चर्चा में फैशन

बिकिनी में मॉडल

मेट गाला 2023: फैशन का सबसे बड़ा नाईट आउट खत्म हो गया है. न्यूयॉर्क में हर साल आयोजित होने वाला फंडरेसर इवेंट इस साल 1 मई को आयोजित किया गया था. 

Pic Credit: Getty Images

हमेशा की तरह ये इवेंट बेहद शानदार रहा. रेड कार्पेट पर बॉलीवुड-हॉलीवुड स्टार्स ने अपने स्टाइल से सबका ध्यान खींचा.

रेड कार्पेट के लिए Kendall Jenner ने ब्लैक सीक्विन्ड बॉडीसूट चुना, जिसकी स्लीव्स ड्रैमेटिक थी. मॉडल ने इवेंट में अपने लुक से सबका ध्यान खींचा.

इसके बाद मॉडल के आफ्टर पार्टी लुक को भी काफी पसंद किया जा रहा है.

मेट गाला खत्म होने के बाद Kendall ट्रांसपेरेंट ड्रेस में दिखाई दीं. आउटफिट के साथ उन्होंने न्यूड ग्लोइंग मेकअप किया हुआ था, जिसके साथ उन्होंने पोनी टेल बनाई थी. 

मॉडल का ये लुक जिसने देखा बस देखता ही रह गया. हर तरफ उनके फैशन की चर्चा हो रही है.


कई लोग Kendall Jenner के स्टाइल से इंप्रेस नजर आ रहे हैं. वहीं कुछ लोग उन्हें पार्टी के बाद बिकिनी में दिखने के लिए उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.