18 जून 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
हॉलीवुड एक्टर केल्सी ग्रामर के परिवार में बढ़ोतरी हो रही है. एक्टर 70 साल की उम्र में अपने 8वें बच्चे का स्वागत करने वाले हैं. ग्रामर को अपने शो 'फ्रेजर' के लिए जाना जाता है.
केल्सी ग्रामर की चौथी पत्नी केट वाल्श प्रेग्नेंट हैं. ये 46 साल की केट का चौथा बच्चा है. कपल को लंदन के एक पार्क में साथ घूमते देखा गया था.
वायरल हो रही तस्वीर में केल्सी और केट साथ चल रहे हैं. केट का बेबी बंप साफ देखा जा सकता है. हालांकि एक्टर को 70 की उम्र में बच्चा करने के लिए ट्रोल भी किया जा रहा है.
केल्सी और केट के पहले से 12, 10 और 8 साल के तीन बच्चे हैं. केट, केल्सी ग्रामर की चौथी पत्नी हैं. दोनों ने साल 2011 में शादी की थी. यूजर्स का कहना है कि ग्रामर का 8वां बच्चा उनके साथ ज्यादा वक्त नहीं बिता पाएगा. इस उम्र में बच्चे करने की जरूरत नहीं थी.
एक्टर की पहली शादी 1982 में डोरीन आल्डरमैन से हुई थी. दोनों की एक 41 साल की बेटी है. इसके अलावा दूसरी पत्नी बैरी बकनर से भी ग्रामर की एक 33 साल की बेटी है.
वहीं तीसरी पत्नी Camille Grammer संग उनके दो बच्चे 23 साल की बेटी और 20 साल का बेटा है. हाल ही 7 बच्चों का पिता होने को लेकर एक्टर ने बातचीत भी की थी.
पीपल वेबसाइट संग बातचीत में ग्रामर ने कहा था कि उन्होंने अपने कुछ बच्चों खासकर पहले दो को इग्नोर किया है. ऐसे में वो अपनी गलती को सुधारने की कोशिश कर रहे हैं.