मॉडल के लिए फिगर बना मुसीबत, 14 साल की उम्र में करना पड़ा मैटरनिटी शूट
हॉलीवुड मॉडल केली ब्रूक फैशन इंडस्ट्री में खुद को आउटसाइडर मानती हैं.
केली का कहना है कि पिछले तीन दशक से वह इस इंडस्ट्री का हिस्सा हैं, लेकिन कर्वी बॉडी होने के कारण लोग उन्हें काम नहीं दे रहे हैं.
'फैशन डिजाइनर्स ज्यादा स्लिम मॉडल्स को हायर करना प्रिफर कर रहे हैं.'
इंडस्ट्री भले ही बदल गई हो, लेकिन केली को खुद की कर्वी बॉडी पर नाज है.
'ब्रेस्ट साइज अगर सी कप से बड़ा है तो डिजाइनर्स बिकिनी शूट के लिए आपको हायर नहीं करते हैं.'
14 साल की उम्र में केली ने पहला शूट कराया था. उन्हें मेटरनिटी ब्रा पहनने के लिए दी गई थी.
केली का मानना है कि कपड़े ही एक ऐसी चीज है, जिसमें शेप, साइज और उम्र नहीं देखी जाती है.
केली इस समय 42 साल की हैं. खुद की कर्वी बॉडी को फ्लॉन्ट करती नजर आती हैं.
कुछ समय पहले ही केली की इटली में शादी हुई है. पति का नाम जेरेमी पेरिसी है.