4 November 2022 सोर्स- इंस्टाग्राम

मॉडल के लिए फिगर बना मुसीबत, 14 साल की उम्र में करना पड़ा मैटरनिटी शूट

हॉलीवुड मॉडल केली ब्रूक फैशन इंडस्ट्री में खुद को आउटसाइडर मानती हैं.

सोर्स- इंस्टाग्राम

केली का कहना है कि पिछले तीन दशक से वह इस इंडस्ट्री का हिस्सा हैं, लेकिन कर्वी बॉडी होने के कारण लोग उन्हें काम नहीं दे रहे हैं. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

'फैशन डिजाइनर्स ज्यादा स्लिम मॉडल्स को हायर करना प्रिफर कर रहे हैं.'

सोर्स- इंस्टाग्राम

इंडस्ट्री भले ही बदल गई हो, लेकिन केली को खुद की कर्वी बॉडी पर नाज है. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

'ब्रेस्ट साइज अगर सी कप से बड़ा है तो डिजाइनर्स बिकिनी शूट के लिए आपको हायर नहीं करते हैं.' 

सोर्स- इंस्टाग्राम

14 साल की उम्र में केली ने पहला शूट कराया था. उन्हें मेटरनिटी ब्रा पहनने के लिए दी गई थी. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

केली का मानना है कि कपड़े ही एक ऐसी चीज है, जिसमें शेप, साइज और उम्र नहीं देखी जाती है. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

केली इस समय 42 साल की हैं. खुद की कर्वी बॉडी को फ्लॉन्ट करती नजर आती हैं. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

कुछ समय पहले ही केली की इटली में शादी हुई है. पति का नाम जेरेमी पेरिसी है.

सोर्स- इंस्टाग्राम