पति संग हनीमून पर गई एक्ट्रेस, पड़ी बीमार, बोली- उम्मीद नहीं थी कि...

5 Jan

Credit: Keerthy Suresh

साउथ की सुपरस्टार एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश ने कुछ दिनों पहले ही बॉयफ्रेंड एंटोनी थट्टिल संग शादी की. पहले हिंदू फिर क्रिश्चियन रीति-रिवाज से दोनों शादी के बंधन में बंधे. 

कीर्ति हुईं बीमार

शादी के बाद कीर्ति और एंटोनी, थाइलैंड हनीमून पर गए थे. इस दौरान क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन भी वहां था जो दोनों के लिए स्पेशल रहा. 

कीर्ति ने कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं, जिसमें उन्होंने दिखाया कि आखिर पति एंटोनी के साथ क्या मौज-मस्ती उन्होंने की.

पर आखिर की तस्वीर ने सारा मजा खराब कर दिया. फैन्स को कीर्ति ने बताया कि हनीमून के दौरान उन्हें बुखार आ गया था. जिसके बाद उन्हें थोड़ा रेस्ट करना पड़ा.

कीर्ति की फोटोज में देखा जा सकता है कि वो बिकिनी में कायाकिंग करती नजर आ रही हैं. एक बोट होती है, जिसमें लाइफ जैकेट पहनकर 2 लोग खुद समंदर में जाते हैं. 

इसके अलावा कीर्ति ने दिखाया कि आखिर उन्होंने फुकेत, थाइलैंड में क्या-क्या चीजें खाईं. सबसे ज्यादा स्टिकी राइस और मैंगो उन्होंने खाया.

कीर्ति ने कैप्शन में लिखा- ये सब मैं कवर अप करने के लिए डाल रही हूं, क्योंकि असल में तो कुछ और ही हुआ था. आखिर तक देखिएगा तस्वीरें, क्योंकि रियल में कुछ और हुआ है.