फोटो सोर्स- सोनी लिव स्क्रीन ग्रैब 5 सितम्बर 2022

KBC में अमिताभ का शहंशाह अंदाज, किया मणिपुरी डांस

केबीसी में टीचर्स-डे स्पेशल एपिसोड में मुक्केबाज निखत जरीन और वेटलिफ्टर मीराबाई चानू क्विज खेलती नजर आईं. 

निखत ने बताया कि लेजेंड्री बॉक्सर मोहम्मद अली उनके आइडल रहे हैं. अमिताभ ने कहा- वे भी अली से मिले हैं, मुक्का भी खाया है.

गेम शो के दौरान मीराबाई चानू ने अमिताभ से फिल्म अग्निपथ के फेमस डायलॉग सुनाने की भी डिमांड कर डाली.

विजय दीनानाथ चौहान...वाला डायलॉग सुनाते हुए अमिताभ मां के नाम पर अटक गए. जहां सभी हंसने लगे.

मीराबाई चानू के कोच ने बताया कि वे कितनी डिसिप्लिन वाली प्लेयर हैं. वो हमेशा अपने खेल को लेकर सीरियस रहती हैं. 

2016 ओलंपिक्स में जब मीराबाई अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थीं तो वो डिप्रेशन में आ गई थीं. 

निखत के कहने पर अमिताभ ने शहंशाह फिल्म के सिग्नेचर डायलॉग को हैदराबादी शैली में भी सुनाया. 

अमिताभ ने मीराबाई की रिक्वेस्ट पर उनके साथ मणिपुर का ट्रेडिशनल डांस थबल चोंगबा किया. 

मीराबाई चानू और निखत जरीन ने 25 लाख की धनराशि जीतकर अपने नाम की, जिसे वो चैरिटी में देंगी.