KBC के 17वें सीजन को म‍िल गया पहला करोड़पति, खुशी से झूमे अम‍िताभ, गले लगाया

20 Aug 2025

Photo: Instagram/@sonytvofficial

अमिताभ बच्चन के गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के सीजन 17 को अपना पहला करोड़पति मिल गया है. ये कोई और नहीं बल्कि कंटेस्टेंट आदित्य हैं.

सीजन का पहला करोड़पति कौन?

Photo: Instagram/@sonytvofficial

केबीसी 17 का नया प्रोमो सामने आया है. इस प्रोमो में अमिताभ बच्चन को उत्तराखंड से आए कंटेस्टेंट आदित्य कुमार के साथ देखा जा सकता है.

Photo: Instagram/@sonytvofficial

आदित्य प्रोमो में कह रहे हैं, 'सीएसएफ में डिप्टी कमांडेंड हूं, अभी मैं यूटीपीएस उकाई, गुजरात में पोस्टेड हूं. वो एक थर्मल पावर प्लांट है. मुझे लगता है सर कि शिक्षा ही है, जो बहुत ही महत्वपूर्ण है.'

Photo: Instagram/@sonytvofficial

वो आगे कहते हैं, 'इसकी वजह से मैं आज यहां तक पहुंच पाया और आज यहां बैठा हूं. बहुत कठिन जर्नी थी. एक साल कैद करना पड़ा है खुद को तब जाकर यहां तक पहुंचा हूं.'

Photo: Instagram/@sonytvofficial

इसके बाद आदित्य बोलते हैं कि क्या पता वो केबीसी में एक करोड़ जीतने वाले पहले अधिकारी बन जाएं और फिर ऐसा ही होता है. प्रोमो में जैसे ही अमिताभ ऐलान करते हैं कि आदित्य जीत गए हैं, वो उछलकर बिग बी को गले लगा लेते हैं.

Photo: Instagram/@sonytvofficial

आदित्य कुमार की जीत से खुश होकर उनके पिता ने उन्हें चूमा और मां ने गले लगा लिया. कंटेस्टेंट के पूरे परिवार के साथ होस्ट अमिताभ बच्चन ने पोज भी किया.

Photo: Instagram/@sonytvofficial

शो में अमिताभ, कंटेस्टेंट आदित्य के सामने 7 करोड़ रूपये का सवाल भी रखने वाले हैं. देखना होगा कि इसका सामना आदित्य कैसे करेंगे, और क्या किसी गलती की वजह से उन्हें अपनी धनराशि से हाथ धोना पड़ेगा?

Photo: Instagram/@sonytvofficial