KBC में वापसी कर रहा पहला करोड़पति, बोला 'घर वापसी जैसा हो रहा महसूस, खुश हूं...'

22 Jan 2025

Credit: Instagram

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन एक समय पर बहुत स्ट्रगल कर रहे थे. लेकिन उनकी किस्मत टीवी ने पलट दी थी. 

KBC के हुए 25 साल

उनका शो 'केबीसी' ना सिर्फ उनके लिए, बल्कि कई ऐसे लोगों की किस्मत चमका गया जो कुछ कर दिखाने की चाह से शो में आए थे. 

हाल ही में शो के 25 साल पूरे होने जा रहे हैं जिसके सेलेब्रेशन में शो के पहले सीजन के विजेता कंटेस्टेंट हर्षवर्धन नवाथे भी केबीसी में एक स्पेशल एपिसोड में आने वाले हैं.

वो शो में बिग बी संग एक खास बातचीत करते दिखेंगे. एपिसोड से पहले हर्षवर्धन ने अपना रिएक्शन भी शेयर किया है. उन्होंने कहा है कि केबीसी में आकर उनकी घर वापसी हो रही हो उन्हें ऐसा महसूस हो रहा है. 

हर्षवर्धन ने आगे कहा- 25 साल बहुत लंबा समय होता है और मुझे बहुत खुशी महसूस हो रही है. इस शो ने मुझे बहुत नाम और पहचान दी. बहुत लोगों का प्यार मिला.

'मैंने कभी अपने जीवन में ये नहीं सोचा था कि एक शो जीतने के बाद लोग आपको इतने सालों तक याद रखते हैं. आज भी मुझे लोग मिलते हैं और जब मेरा नाम सुनते हैं तो शो का नाम उनकी जुबान पर आता है.'

हर्षवर्धन ने आगे केबीसी खेलना चाह रहे कंटेस्टेंट्स को सलाह भी दी. उन्होंने कहा कि लोगों को अपना ज्ञान बढ़ाते रहना जरूरी है. उन्हें लिखना और पढ़ना होगा ताकि वो खेलते समय सवाल का सही जवाब दे पाएं.

हर्षवर्धन साल 2000 में शो के पहले करोड़पति बनकर रातोंरात स्टार बन गए थे. वो इस समय एक कॉर्पोरेट कंपनी में बतौर सीईओ काम कर रहे हैं. वहीं उनकी पत्नी सारिका सीरियल में एक्टिंग किया करती हैं.