26 AUG 2024
Credit: Instagram
कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16 में चर्चा में बना हुआ है. शो में आने वाले कंटेस्टेंट्स की इंस्पिरेशनल जर्नी मैसेज देती है.
केबीसी में अब एक पेंटर की बेटी निशा राज आएंगी. अपने पापा को घर देने का सपना पूरा करने वो शो में आई हैं.
उनका अपने पापा से वादा है कि वो उन्हें घर बनाकर देना चाहती है. वो कहती हैं- मेरे पापा पेंट करते हैं. उनकी रोजाना कमाई 500 रुपये होती है.
इतनी कम सैलरी होने की वजह से वो कभी घर नहीं ले पाए. मुझे बस एक बात की तकलीफ है कि मैं कभी एक घर में नहीं रह पाई.
मेरे लिए घर एक सपना है, सम्मान है, मेरी खुद की पहचान है. मैं 24 साल से किराए के घर पर रह रही हूं.
जिस तरह मेरे पिता दूसरों के घर में रंग भरते हैं. मेरा भी सपना है मैं अपने मम्मी पापा को घर दूं और उनकी जिंदगी में रंग भरूं.
निशा के पिता का भी सपना है एक दिन वो अपने घर को पेंट करें. उनकी जर्नी को बिग बी ने एडमायर किया.
अमिताभ ने निशा से कहा- मैं चाहता हूं आप इतनी धनराशि लेकर जाएं कि आपका घर बनाने का सपना पूरा हो.