KBC: 'ज‍िंदा लौटूंगी या तिरंगे में ल‍िपटी हुई', जब कर्नल सोफ‍िया कुरैशी ने मां को भेजा था संदेश

18 Aug 2025

Photo: YT/SET India

अमिताभ बच्चन के रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति में स्वतंत्रता दिवस का खास एपिसोड ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पहलगाम हमले का बदला लेने वाले सैनिकों को डेडिकेट था.

कर्नल सोफिया ने सुनाया किस्सा

Photo: YT/SET India

इस दौरान केबीसी में कर्नल सोफिया कुरैशी, विंग कमांडर व्योमिका सिंह और लेफ्टिनेंट कमांडर प्रेरणा देवस्थली शामिल हुईं. 

Photo: YT/SET India

हॉट सीट पर पहुंचीं कर्नल सोफिया ने खुलासा किया कि वो फौजी परिवार से हैं. उनकी फैमिली में सभी आर्मी में रह चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 2006 के एक घातक मिशन को भी याद किया.

Photo: YT/SET India

साल 2006 में कांगो मिशन में अपनी तैनाती के दौरान के दिनों को याद करते हुए कर्नल सोफिया ने बताया कि वहां हर जगह गोलीबारी चल रही थी. लोगों ने एक मिलिशिया कब्रिस्तान में शरण ली थी.'

Photo: YT/SET India

'जिसमें महिलाओं सहित कई नागरिक फंसे थे. उस समय जब टीम का गठन किया जा रहा था, तो सबसे पहले भारतीय अधिकारियों के नाम पुकारे गए. उस पल मुझे एहसास हुआ कि मेरे कभी वापस न लौटने की संभावना है.'

Photo: YT/SET India

सोफिया कुरैशी ने बताया, 'इस मिशन पर जाने से पहले उन्होंने अपनी मां के लिए एक छोटे से फोन मैसेज रिकॉर्ड किया. मैंने उसमें कहा, 'मैं या तो जिंदा लौटूंगी या तिरंगे में लिपटी हुईं. मेरे मन में बस यही विचार था.'

Photo: YT/SET India

कर्नल ने बताया कि हमारा मिशन अंततः सफल रहा. जिससे उनका यह विश्वास और मजबूत हुआ कि भारतीय सेना दुनिया में सर्वश्रेष्ठ है.

Photo: YT/SET India

बता दें कि साल 2006 में कांगो में संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन में महिलाओं और बच्चों को हिंसा से बचाने को लेकर कर्नल सोफिया ने एक सैन्य टीचर के तौर पर काम किया है.

Photo: YT/SET India