परमाणु बम से जुड़ा था 1 करोड़ का सवाल, आदित्य बने KBC 17 के पहले करोड़पति

20 Aug 2025

Photo: Screengrab

अमिताभ बच्चन का गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' इस बार अपने 17वें सीजन में है. 11 अगस्त से शुरू हुए इस गेम शो का उसका पहला करोड़पति मिला है. 

आदित्य बने पहले करोड़पति

Photo: Screengrab

आदित्य कुमार, उत्तराखंड के रहने वाले हैं. सीएसएफ में डिप्टी कमांडेंड हैं. अभी वो यूटीपीएस उकाई, गुजरात में पोस्टेड हैं. वो एक थर्मल पावर प्लांट है. 

Photo: Screengrab

अमिताभ बच्चन ने आदित्य से जो एक करोड़ का सवाल किया वो परमाणु बम से जुड़ा था. अमिताभ ने पूछा- पहले परमाणु बम में उपयोग होने वाले प्लूटोनियन तत्व को अलग करने वाले वैज्ञानिक के नाम पर इनमें से किस तत्व का नाम पड़ा है?

Photo: Screengrab

इसके 4 विकल्प थे- सीबोर्गियम आइंस्टाइनियम माइटनेरियम बोह्लियम

Photo: Screengrab

आदित्य ने इस सवाल का जवाब देने के लिए 50-50 लाइफलाइन ली. इसमें दो विकल्प बचे, सीबोर्गियम और बोह्लियम. इनमें से सही जवाब था सीबोर्गियम. 

Photo: Screengrab

आदित्य, कौन बनेगा करोड़पति के पहले करोड़पति बने. 1 करोड़ जीतकर वो खूब खुश हुए. हालांकि, आदित्य ने 7 करोड़ का सवाल भी खेला.

Photo: Screengrab

7 करोड़ का सवाल खेलने से कतराए आदित्य. उन्होंने कहा कि मुझे वाइल्ड गेस नहीं करना. मैं 1 करोड़ ही घर लेकर जाना चाहता हूं. 

Photo: Screengrab