KBC में आया जबलपुर का बिजनेसमैन, अमिताभ के आगे झुकाया सिर, बोला- सपने में...

15 Aug 2024

Credit: Instagram

कौन बनेगा करोड़पति का नया सीजन फैन्स का दिल जीत रहा है. अमिताभ बच्चन हमेशा की तरह KBC के नए सीजन को मजेदार बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं.

KBC में आया बिजनेसमैन

अब शो का नया प्रोमो सामने आया है. जिसमें शो के होस्ट अमिताभ बच्चन जबलपुर से आए बिजनेसमैन राम किशोर पंडित का परिचय देते हुए दिख रहे हैं.

बिग बी हॉटसीट पर बैठने के लिए राम किशोर पंडित का नाम लेते हैं. राम किशोर जय महाकाल कहते हुए स्टेज पर एंट्री लेते हैं.

केबीसी के मंच पर आते ही वो बच्चन साहब के पैरों पर अपना सिर रख देते हैं. राम किशोर हॉट सीट पर बैठते ही बिग बी से कहते हैं- सर मैंने जीवन में भगवान सिर्फ अपने पिता जी को माना है.

'और दूसरे भगवान सर आप हैं.' कंटेस्टेंट की बात सुनकर बच्चन साहब कहते हैं कि 'हे भगवान.'

राम किशोर ने बिग बी से कहा कि 'मैंने दिन-रात सिर्फ आपके ही सपने देखे हैं और आपसे ही मिलने की मनोकामना की है.'

इसके बाद अमिताभ बच्चन कहते हैं कि 'भाई साहब एक बात बता दें आपको, आज रात को हम आपको अपने सपने में जरूर देखने वाले हैं.'

बिग बी ने उनसे ये भी कहा कि 'आपका सूट बहुत सुंदर है.' जिसके जवाब में राम किशोर कहते हैं कि 'सर ये प्रेरणा केवल आपसे मुझे मिली है.'

'आपकी स्टाइल जबरदस्त है. मैं एक छोटा व्यपारी हूं, लेकिन सपने मेरे बहुत बड़े हैं.' केबीसी आप सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे सोनी टीवी पर देख सकते हैं.