फोटो: इंस्टाग्राम
अमिताभ बच्चन का शो 'कौन बनेगा करोड़पति 15' इस साल इतिहास रचने वाला है. 21 साल के जसकरण सिंह पहले करोड़पति बन चुके हैं.
KBC 15 को मिला पहला करोड़पति
सीजन का प्रोमो वीडियो शेयर हुआ है, जिसमें जसकरण ने एक करोड़ के सवाल का सही जवाब देकर इताहिस रच डाला है.
अब ऑडियन्स और अमिताभ बच्चन की नजर 7 करोड़ के सवाल पर है. देखना दिलचस्प होगा कि क्या वह इस सवाल का जवाब दे पाते हैं या नहीं.
जो वीडियो शेयर हुआ है, उसमें देखा जा सकता है कि अमिताभ बच्चन 'एक करोड़' बोलते हुए सीट से उठते हैं और जसकरण को गले लगाते हैं.
स्टेज पर खुशी का माहौल बना हुआ है. वहां मौजूद ऑडियन्स खूब तालियां बजा रही है. जसकरण भी खुश नजर आ रहे हैं.
इसी के साथ कंटेस्टेंट बताते हैं कि वह पंजाब के छोटे से गांव खालरा से बिलॉन्ग करते हैं. चार घंटे बस में ट्रैवल करके वह कॉलेज पहुंचते हैं.
गांव के बहुत कम लड़के एजुकेशन ले पाते हैं. वह अगले साल IAS की परीक्षा देने वाले हैं, जिसके लिए वह तैयारी कर रहे हैं.
जसकरण ने 1 करोड़ रुपये जीते हैं, वह उनकी पहली कमाई है. 21 साल की उम्र में इतनी बड़ी रकम उनके लिए मायने रखती है.
जसकरण, जीती हुई धनराशि से अपने सभी सपने पूरे करना चाहते हैं. देखते हैं वह 7 करोड़ के सवाल का जवाब दे पाते हैं या नहीं.