KBC 15: 7 करोड़ के इस सवाल का जवाब नहीं दे पाए जसकरन, क्या आपको पता है जवाब?

6 सितंबर 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

अमिताभ बच्चन के क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' को अपने 15वें सीजन का पहला करोड़पति मिल गया. मंगलवार को पंजाब के जसकरन सिंह ने 1 करोड़ रुपये की धनराशि अपने नाम की.

KBC 15 का पहला करोड़पति

पंजाब के छोटे से गांव से आए जसकरन सिंह ने मुश्किलों का सामना करते हुए 1 करोड़ रुपये अपने नाम किए. इसके बाद होस्ट अमिताभ बच्चन ने उनके सामने 7 करोड़ रुपये का सवाल रखा.

अमिताभ बच्चन ने 7 करोड़ रुपये के लिए जो सवाल जसकरन के सामने रखा था, वो ये था- पद्म पुराण के अनुसार, किस राजा को हिरण के अभिशाप के कारण सौ वर्षों तक बाघ के रूप में रहना पड़ा था?

इसके ऑप्शन थे- क्षेमधूर्ती, धर्मदत्त, मितध्वज, प्रभंजन. इस सवाल का जवाब जसकरन नहीं दे पाए और उन्होंने अपनी जीती हुई एक करोड़ की धनराशि को घर ले जाना सही समझा.

इस सवाल का सही जवाब प्रभंजन है. जसकरन की बात करें तो वो पंजाब के खालड़ा से हैं. बॉर्डर के पास स्थित तरनतारन जिले में ये छोटा-सा गांव स्थित है.

1 करोड़ रुपये के लिए जसकरन सिंह से सवाल किया गया- जब भारत की राजधानी कलकत्ता से दिल्ली स्थानांतरित की गई थी, तब भारत के वाइसराय कौन थे?

इस सवाल के ऑप्शन थे- लॉर्ड कर्जन, लॉर्ड हार्डिंज, लॉर्ड मिंटो या लॉर्ड रीडिंग. जसकरन ने डबल डिप लाइफलाइन की मदद से इस सवाल का सही जवाब दिया.

सवाल का सही जवाब- लॉर्ड हार्डिंज है. जसकरन के सही जवाब देते हुए हर तरफ धूम मच गई. 1 करोड़ जीतने के लिए अमिताभ बच्चन ने उन्हें बधाई दी और गले लगाया.

इस जीत के साथ जसकरन ने इतिहास रच दिया है. साथ ही उन्हें अपने और अपने परिवार के जीवन को सुधारने का बड़ा मौका भी मिला है.