KBC में आए किसान ने अमिताभ से मांगे जूते, बिग बी बोले- ये नहीं दे सकते, लेकिन...

15 Aug 2024

Credit: Instagram

कौन बनेगा करोड़पति 14 में यूपी से आए स्टूडेंट और किसान सुधीर कुमार कंटेस्टेट बने. उनकी जर्नी ने बिग बी के दिल को छुआ.

अमिताभ की हुई तारीफ

यूपी के उन्नाव से आए इस कंटेस्टेंट ने अपनी स्ट्रगल लाइफ और गांव की दशा के बारे में अमिताभ को बताया. बेरोजगारी पर उनका दर्द छलका.

एपिसोड के दौरान सुधीर ने बिग बी के सामने एक खास डिमांड रखी. उन्होंने अमिताभ से उनके पहने हुए जूते मांगे.

सुधीर ने कहा- सर एक निवेदन है अगर आपकी ये चरण पादुका हम ले जा सकें अपने गांव तो, जीवन धन्य जाएगा.

सदी के महानायक बोले- अच्छा ऐसा है, ये तो हम नहीं दे सकते, ये तो हम पहने हुए हैं, इसी तरह का दूसरा हम आपको भेंट दे देंगे. वो भी हम पहने हुए हैं. आप ले जाइए. ठीक है.

अमिताभ की इस उदारता ने फैंस का दिल जीत लिया है. शो के दौरान सुधीर की जर्नी से एक्टर इंप्रेस हुए.

उन्होंने सुधीर से उनकी मौजूदा सैलरी पूछी. जवाब में कंटेस्टेट ने बताया कि वो अभी कुछ नहीं कमा रहे हैं. उनके पिता सालाना 45 हजार कमाते हैं.

बिग बी का क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति जब भी आता है फैंस के बीच छाया रहता है. इस बार भी शो हॉट टॉपिक बना हुआ है.