14 साल बड़े को-एक्टर के प्यार में सुम्बुल तौकीर? बोलीं- फर्क नहीं पड़ता...हमारा रिश्ता

7 JULY

Credit: Instagram

टीवी एक्ट्रेस सुम्बुल तौकीर महज 20 साल की हैं, लेकिन अपने रिलेशनशिप्स को लेकर अक्सर चर्चा में आ जाती हैं. 

सुम्बुल ने बताया सच

सुम्बुल इन दिनों काव्या सीरियल से टीवी इंडस्ट्री में छाई हुई हैं. अफवाह है कि वो अपने 14 साल बड़े को-स्टार मिशकत वर्मा को डेट कर रही हैं. 

सुम्बुल ने इन अफवाहों पर बात की है, उन्होंने बताया कि इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है. वो दोनों बहुत अच्छे दोस्त हैं. 

सुम्बुल ने कहा- सौभाग्य से, मेरे पास एक बेहतरीन को-एक्टर है जो मेरा बहुत अच्छा दोस्त भी है. जब भी मैं मिश्कात से अपनी चिंता जाहिर करती हूं...

जो कि मुश्किल से होता है. क्योंकि मैं आमतौर पर इन बेसिरपैर की अफवाहों को अनदेखा करती हूं, तो वो मुझे भरोसा दिलाता है कि मैं इसमें शामिल न होऊं.

वो कहता है 'तुम इस बात से परेशान क्यों हो?' चर्चा के बावजूद, वो कभी भी इसे अपने ऊपर हावी नहीं होने देता. उससे मैंने सीखा है कि ये चीजें मायने नहीं रखती. 

जो मायने रखता है वो है हमारे बीच का रिश्ता. हम दूसरों के वैलिडेशन की जरूरत नहीं है. अगर कोई बेवजह राय देता है, तो इसका कोई मतलब नहीं है क्योंकि हमारी दोस्ती का सच हम जानते हैं.

मुझे लगता है कि हमारी बेहतरीन केमिस्ट्री का राज ये है कि हम वाकई अच्छे दोस्त हैं. हम तुरंत एक-दूसरे से घुल-मिल गए और नैचुरली अच्छे दोस्त बन गए. 

एक को-एक्टर के रूप में मिशकत बहुत हेल्पफुल है, और ऐसा होना अमेजिंग है. कुछ शो में, को-एक्टर्स सिर्फ अपने लिए काम करते हैं. मिशकत ऐसे नहीं हैं इसिलए हमारा शो हिट है.

बता दें, इससे पहले सुम्बुल की इमली को-स्टार फहमान खान संग अफेयर की चर्चा थी. हालांकि दोनों ने एक दूसरे को दोस्त बताया था.