2 दिसंबर 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
टीवी एक्ट्रेस कविता कौशिक अपने ट्वीट के चलते सुर्खियों में बनी हुई हैं. कविता ने अपने पोस्ट में 'स्वैग', 'दादागिरी' और 'रोस्टिंग' करने वाले लोगों पर तंज कसा है.
कविता कौशिक की इस बात को सलमान खान की तरफ इशारा माना जा रहा है. इसका कारण उनका सेम पोस्ट में विवेक ओबेरॉय की तारीफ करना है. एक्ट्रेस ने विवेक को बढ़िया एक्टर बताया है.
असल में X (पहले ट्विटर) पर विवेक ओबेरॉय की नेटवर्थ को लेकर एक पोस्ट शेयर किया गया था, जिसमें लिखा था कि एक्टर की नेटवर्थ 1200 करोड़ रुपये है, जो रणबीर कपूर और अल्लू अर्जुन से ज्यादा है.
इस पोस्ट को शेयर करते हुए कविता कौशिक ने लिखा- एक बढ़िया एक्टर, अपनी पार्टनर के लिए खड़े हुए, बड़े-बड़ों से लड़ाई की, सच कहा. लेकिन हमारे देश को तो स्वैग, दादागिरी और रोस्टिंग ही पसंद है.
कविता ने खुद अपने पोस्ट में सलमान खान का नाम नहीं लिया है. लेकिन वायरल हो चुकी इस पोस्ट को देखकर यूजर्स का मानना है कि वो सलमान खान की बात कर रही हैं.
ऐसे में यूजर्स कविता कौशिक के पुराने ट्वीट ढूंढकर पोस्ट कर रहे हैं. इनमें उन्होंने सलमान खान को सपोर्ट किया था. कविता ने कहा था कि सलमान को लेकर दूसरों की सोच से उन्हें फर्क नहीं पड़ता.
कविता ने 'बिग बॉस 14' में हिस्सा लिया था. इस शो में खुद को निगेटिव दिखाने से वो गुस्सा भी थीं. एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में कहा था कि घर में लड़ाई के बाद सलमान उनकी बात नहीं सुनते थे.