'बिकिनी बेब' है 42 साल की एक्ट्रेस, नहीं बनना चाहती मां, मुस्लिम बॉयफ्रेंड बनाने पर घर में मचा था बवाल
42 साल की हुईं कविता कौशिक
टीवी एक्ट्रेस कविता कौशिक अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. कविता 42 साल की हो गई हैं.
कविता कौशिक फिटनेस फ्रीक हैं. वो अक्सर योग करते हुए अपनी तस्वीरें शेयर करती हैं.
42 साल की कविता को बिकिनी बेब भी कहा जाता है, क्योंकि एक्ट्रेस अक्सर बिकिनी में अपनी सिजलिंग तस्वीरें शेयर करती हैं.
कविता कौशिक अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. एक्ट्रेस कभी भी मां नहीं बनना चाहतीं.
Heading 3
कविता ने एक इंटरव्यू में मां ना बनने की वजह बताई थी. उन्होंने कहा था- मैं बच्चे के साथ गलत नहीं करना चाहती. अगर 40 की उम्र में मैं मां बनती हूं तो जब तक वो 20 का होगा तब तक हम बूढ़े हो गए होंगे.
'मैं नहीं चाहती कि 20 की उम्र में हमारा बच्चा अपने बूढ़े पैरेंट्स का ख्याल रखे.'
कविता अपने पति रोहन बिस्वास संग हैप्पी मैरिड लाइफ गुजार रही हैं, लेकिन एक समय पर मुस्लिम बॉयफ्रेंड संग उनके ब्रेकअप के खूब चर्चे हुए थे.
कविता एक समय पर नवाब शाह संग रिश्ते में थीं. लेकिन अलग धर्म से होने की वजह से दोनों का 8 साल का रिश्ता टूट गया था.
कविता का परिवार उनके रिश्ते के खिलाफ था. एक्ट्रेस ने एक दफा बताया था कि वो दोनों अलग धर्म से हैं, इसलिए उनके पिता उनके रिश्ते के खिलाफ हैं.
कविता कौशिक टीवी की फेमस एक्ट्रेस हैं. उन्हें सबसे ज्यादा फेम एफआईआर में चंद्रमुखी चौटाला का रोल निभाकर मिला है.