सास-ससुर को नहीं बताया KBC में जीते 1 करोड़, आखिर क्यों?
KBC 14 की पहली करोड़पति कविता चावला बनी हैं. उनकी ये जीत अद्भुत रही है.
लेकिन क्या आप जानते हैं कविता ने अपने सास-ससुर से KBC में 1 करोड़ जीतने की बात छुपाई थी. जानें क्यों.
करोड़पति बनने के बाद फैमिली रिएक्शन पर कविता ने कहा- मैंने केवल अपने पति को कॉल कर जीतने की जानकारी दी थी.
''मेरे सास-ससुर या परिवार को मैं सरप्राइज देना चाहती थी. मैं चाहती थी कि वो शो देखकर शॉक्ड हो जाएं.''
''लेकिन जब प्रोमो आया, तो लोगों को भनक लग गई फिर मैंने उन्हें जीतने वाली बात बताई. वे बहुत खुश हैं, उन्होंने मुझे मेहनत करते देखा था.''
कविता ने अपने 22 साल के बेटे की पढ़ाई के लिए काफी सारा लोन किया था. जीती हुई राशि से वे लोन चुकाएंगी.
कविता अपने बेटे को पढ़ाई के लिए UK भेजेंगी. जीते अमाउंट को यूके की पढ़ाई पर भी खर्च किया जाएगा.
कविता ने अमिताभ बच्चन की भी तारीफ की. कहा- उनकी बातों से मुझे हिम्मत मिली थी. वे आपको बहुत सहज कराते हैं.