KBC: 21 साल की कंटेस्टेंट ने जीते 50 लाख, उतारा परिवार का कर्ज, क्या बन पाएंगी करोड़पति?

13 Aug 2025

Photo: Instagram/@sonytvofficial

अमिताभ बच्चन के गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' का सीजन 17 शुरू हो गया है. इस शो के नए एपिसोड में 21 साल की कंटेस्टेंट कशिश को एक करोड़ रुपये के सवाल का सामना करते देखा जाएगा.

क्या कशिश जीत पाएंगी?

Photo: Instagram/@sonytvofficial

शो के नए एपिसोड का टीजर सामने आ गया है. इसमें होस्ट अमिताभ बच्चन, कशिश से पूछ रहे हैं कि 21 साल की उम्र में सभी के बड़े सपने होते हैं. ऐसे में उन्हें क्या चाहिए.

Photo: Instagram/@sonytvofficial

ऐसे में कशिश बताती हैं कि वो अपने परिवार को सेटल करना चाहती हैं. 21 साल की कशिश अपनी पढ़ाई के साथ-साथ ट्यूशन पढ़ाने का काम भी करती हैं. 

Photo: Instagram/@sonytvofficial

इसी के साथ कशिश के सामने बिग बी 50 लाख रूपये का सवाल डालते हैं, जिसका सही जवाब देकर वो आगे बढ़ जाती हैं. कशिश अपने पिता को कॉल कर बताती हैं कि अब उनके सिर पर जो सालों से कर्ज चढ़ा है, वो उतर गया है.

Photo: Instagram/@sonytvofficial

इसके बाद अमिताभ बच्चन, 1 करोड़ रूपये का सवाल कशिश के सामने रखते हैं. कशिश इस सीजन की पहली कंटेस्टेंट हैं, जो शो के 15वें सवाल का सामना करने जा रही हैं. देखना होगा कि वो सही जवाब दे पाती हैं या नहीं.

Photo: Instagram/@sonytvofficial

प्रोमो में देखा जा सकता है कि 1 करोड़ रुपये के सवाल का जवाब देने में कशिश के पसीने छूट रहे हैं. बता दें कि स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर कीबीसी के मंच पर खास मेहमान भी शिरकत करेंगी.

Photo: Instagram/@sonytvofficial

इस खास मौके पर कर्नल सोफिया कुरैशी, विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कमांडर प्रेरणा देवस्थली को केबीसी के मंच पर देखा जाएगा. सभी यहां ऑपरेशन सिन्दूर के बारे में बात करेंगी.

Photo: Instagram/@sonytvofficial