23 SEP 2024
Credit: Sony TV
कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16 को इसका पहला करोड़पति मिल गया है. इतना ही नहीं, शो में करोड़ों की बौछार होने वाली है.
लगता है सीजन 16 को बैक टू बैक 2 करोड़पति विनर्स मिल गए हैं. शो का लेटेस्ट प्रोमो तो यही दिखाता है.
केबीसी के मंच पर 23,24, 25 सितंबर को इतिहास रचने वाला है. दो कंटेस्टेंट्स ने शो में आकर अपने ज्ञान से बिग बी को हैरान कर दिया है.
प्रोमो में बिग बी दोनों खिलाड़ियों से करोड़ों के सवाल पूछ रहे हैं. हॉटसीट पर दो कंटेस्टेंट हैं जो करोड़ों घर लेकर जाने वाले हैं.
पहले हैं राजस्थान के उज्जवल प्रजापत और दूसरे कंटेस्टेंट हैं चंदर प्रकाश. उज्जवल से बिग बी ने 1 करोड़ का सवाल पूछा है.
वो मंच पर पूरे उत्साह से चिल्लाते हुए जश्न मना रहे हैं. 1 करोड़ के सवाल का जवाब वो दे पाएं या नहीं, प्रोमो में नहीं दिखाया गया है. हालांकि उनकी खुशी देख लगता है वो करोड़पति बन गए हैं.
वहीं दूसरे कंटेस्टेंट चंदर प्रकाश से बिग बी प्रोमो में 7 करोड़ का सवाल पूछ रहे हैं. इससे साफ है चंदर करोड़पति बन गए हैं.
शो का ये प्रोमो काफी धमाकेदार है. उज्जव 7 करोड़ का जवाब दे पाएंगे या नहीं, शो ऑनएयर होने पर मालूम पड़ेगा.