15 Aug 2025
Photo: Instagram @sonytvofficial
15 अगस्त को देशभर में आजादी का जश्न मनाया जा रहा है. 'कौन बनेगा करोड़पति 17' के मंच पर भी 79वां स्वतंत्रता दिवस सेलिब्रेट किया जाएगा.
Photo: Instagram @sonytvofficial
खास मौके पर कर्नल सोफिया कुरैशी, विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कमांडर प्रेरणा देवस्थली अमिताभ बच्चन के क्विज शो में दिखेंगी.
Photo: Instagram @sonytvofficial
शो का नया प्रोमो सामने आया है. प्रोमो में विंग कमांडर व्योमिका सिंह इमोशनल होती दिख रही हैं.
Photo: Instagram @sonytvofficial
KBC के मंच से विंग कमांडर की मां ने कहा कि व्योमिका सिंह की मदर तो हूं. फादर भी हैं. लेकिन अब व्योमिका अकेली मेरी बेटी नहीं रही. पूरे देश की बेटी बन गई है.
Photo: Instagram @sonytvofficial
वहीं व्योमिका सिंह की बेटी ने कहा कि हमेशा से मां ने इंस्पायर किया है. हमारे बीच एक भरोसा रहा है.
Photo: Instagram @sonytvofficial
देश की जाबांज महिला अधिकारी की मां और बेटी की बात सुनकर बिग बी थोड़ी देर के लिए शांत हो जाते हैं.
Photo: Instagram @sonytvofficial
वहीं व्योमिका सिंह इमोशनल हो जाती हैं और उनकी आंखों से आंसू छलक जाते हैं. शो का प्रोमो फैन्स का दिल जीत रहा है. पूरा एपिसोड आज रात सोनी टीवी पर टेलीकास्ट होगा.
Photo: Instagram @sonytvofficial