हॉटसीट पर बैठा मजदूर, गरीबी में पला-बैंक में जीरो बैलेंस, KBC में लाखों जीतकर हुआ भावुक

26 AUG 2025

Photo: Screengrab

'कौन बनेगा करोड़पति' शो ने कई गरीबों की किस्मत बनाई है. उनकी जिंदगी के बंद दरवाजों को खोला है. सीजन 17 में भी कई जरूरतमंदों को ये मौका मिला है.

केबीसी ने चमकाई किस्मत

Photo: Screengrab

शो का एक प्रोमो सामने आया है जिसमें पत्थर तोड़ने वाला एक मजदूर हॉटसीट पर बैठा है. उसकी बेटी बड़ी होकर कलेक्टर बनना चाहती है लेकिन उसके अकाउंट में जीरो बैलेंस है.

Photo: Screengrab

महाराष्ट्र के सांगली से आए नाना वसंत माने ने हॉटसीट पर बैठकर अपनी इमोशनल जर्नी शेयर की. उन्होंने बताया वो दिहाड़ी मजदूर हैं.

Photo: Instagram @sonytvofficial

8वीं क्लास तक पढ़ाई के बाद वो इसे जारी नहीं रख पाए. उनके घर की आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं थी कि वो आगे पढ़ पाते. उन्हें पढ़ाई छोड़नी पड़ी थी.

Photo: Screengrab

अभी उनकी शादी हो चुकी है. एक बच्चा है. लेकिन उनके घर के हालात ऐसे हैं कि कभी-कभी 1 वक्त की रोटी उन्हें नसीब नहीं होती है. उन्हें टेंशन है कि वो बच्ची को कैसी पढ़ाएंगे.

Photo: Screengrab

गरीबी में जी रहे नाना के बेटी को लेकर बड़े सपने हैं. केबीसी के मंच पर जब बिग बी ने उन्हें लाखों का चेक दिया. उन्होंने बताया कि इससे पहले उनके अकाउंट में जीरो बैलेंस था.

Photo: Screengrab

नाना वसंत माने का कहना है वो जब तक अपनी बेटी को कलेक्टर या किसी ऊंचे पद पर नहीं पहुंचा देते, वो रुकेंगे नहीं. कंटेस्टेंट की जर्नी देख अमिताभ इंप्रेस हुए.

Photo: Screengrab

नाना कितनी धनराशि जीतकर जाते हैं, इसका खुलासा एपिसोड में होगा. दूसरी तरफ, सीजन 17 को उसका पहला करोड़पति मिल चुका है. लेकिन 7 करोड़ का सवाल जीतने से वो चूका.

Photo: Screengrab