17 Aug 2025
Photo: X Screengrab
अमिताभ बच्चन होस्टेट शो 'कौन बनेगा करोड़पति 17', 11 अगस्त से शुरू हुआ है. शो ने अपने पहले ही हफ्ते में फैन्स को कई एक्साइटिंग मोमेंट्स दिए हैं.
Photo: X Screengrab
अब जल्द ही शो को अपना पहला करोड़पति भी मिलने वाला है. सोनी चैनल ने X अकाउंट पर लेटेस्ट प्रोमो शेयर किया है, जिसमें उत्तराखंड के आदित्य 1 करोड़ रुपये जीतते नजर आए हैं.
Photo: X Screengrab
अमिताभ बच्चन ने आदित्य से जो 1 करोड़ का सवाल किया, उसका उन्होंने एकदम ठीक जवाब दिया है. खुशी से फूले नहीं समा रहे अमिताभ होस्ट की सीट से उठकर आदित्य को गले लगाते नजर आ रहे हैं.
Photo: X Screengrab
खेल को आगे बढ़ाते हुए अमिताभ, आदित्य से 7 करोड़ का सवाल पूछते हैं. हालांकि, अबतक ये तो पता नहीं लग पाया है कि ये सवाल किया है.
Photo: Instagram @amitabhbachchan
पर इतना जरूर है कि आदित्य, इस सवाल पर रिस्क जरूर लेते दिख रहे हैं. वो अमिताभ से जवाब को लॉक कर देने के लिए कहते दिखाई दे रहे हैं.
Photo: Instagram @amitabhbachchan
इस प्रोमो में आदित्य बता रहे हैं कि केबीसी में आने के लिए उन्होंने अपने कॉलेज के दोस्तों के साथ किस तरह का मजाक किया था. वो पूरा किस्सा बताते दिखाई दे रहे हैं.
Photo: Instagram @amitabhbachchan
देखना दिलचस्प होने वाला है कि आखिर आदित्य, 7 करोड़ रुपये घर लेकर जाते हैं या फिर 75 लाख रुपये. फैन्स इस एपिसोड के आने का इंतजार कर रहे हैं.
Photo: Instagram @amitabhbachchan