KBC 17: रानी लक्ष्मीबाई से कर्नल सोफिया के परिवार का कनेक्शन, सुनाई वीरगाथा

14 Aug 2025

Photo: Instagram Screengrab/ Sonytvofficial

अमिताभ बच्चन के रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' में स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा. इस खास दिन पर शो में कुछ ऐसे खास महमान आएंगे.

'केबीसी' में मना स्वतंत्रता दिवस

Photo: Instagram Screengrab/ Sonytv

जिनका अपने देश के प्रति लगाव और बलिदान शब्दों में बयां करना मुश्किल है. 'केबीसी' में कर्नल सोफिया कुरैशी, विंग कमांडर व्योमिका सिंह और लेफ्टिनेंट कमांडर प्रेरणा देवस्थली मौजूद होंगे.

Photo: Instagram Screengrab/ Sonytv

हाल ही में शो का नया प्रोमो रिलीज हुआ जिसमें तीनों ऑफिसर्स देश के लिए सेवा में क्यों आगे आईं, इसपर खुलकर बात करती हैं. इन्हीं में से एक कर्नल सोफिया भी हैं.

Photo: Instagram Screengrab/ Sonytv

जिन्होंने खुलासा किया कि वो फौजी परिवार से हैं. उनकी फैमिली में सभी आर्मी में रह चुके हैं. कर्नल सोफिया बताती हैं कि उनकी परदादी के पूर्वजों का भारत की आजादी के लिए लड़ाई में बहुत बड़ा योगदान रहा है.

Video: Instagram/ Sonytv

उनका कहना है, 'मेरी परदादी हैं, उनके पूर्वज रानी लक्ष्मीबाई के साथ रह चुके हैं. मैंने बचपन में लोरियां नहीं सुनी, बल्कि वो वीर गाथाएं सुनी जिससे मालूम पड़ा की बहादुरी क्या होती है.' 

Photo: Instagram Screengrab/ Sonytv

इसके बाद विंग कमांडर व्योमिका सिंह और लेफ्टिनेंट कमांडर प्रेरणा देवस्थली ने भी अपनी बातें सामने रखीं. तीनो फीमेल ऑफिसर्स का साहस और शौर्य देखकर को देखकर बिग बी भी हैरान रह गए.

Photo: Instagram Screengrab/ Sonytv

बता दें कि तीनों ऑफिसर्स का भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' में बड़ा योगदान रह चुका है. उन्हें कई बार प्रेस ब्रीफिंग के दौरान भी देखा गया है. अब वो 'केबीसी' के मंच पर भी नजर आने वाली हैं.

Photo: Instagram Screengrab/ Sonytv