16 Aug 2024
Credit: Instagram
अमिताभ बच्चन का शो 'कौन बनेगा करोड़पति 16' दर्शकों का मनोरंजन करता दिख रहा है. बीती रात दिल्ली की सिमरन बजाज को हॉट सीट पर बैठने का मौका मिला.
सिमरन शादी का जोड़ा पहनकर केबीसी खेलने आईं. जब उन्होंने बिग बी को इसकी वजह बताई, तो वो हैरान रह गए.
बच्चन साहब ने सिमरन को देखते ही कहा कि 'लग रहा है आप शादीशुदा हैं.' इस पर वो कहती हैं- मई में मेरी शादी हुई. मैं शादी नहीं करना चाहती थी.
'पंडित जी ने कहा कि अगर मैं शादी करूं, तो मेरे लिए कई ऑप्शन्स खुल जाएंगे. मुझे लगता है कि मेरे पति मेरे लिए लकी हैं.'
'शो में ज्यादा रकम जीतने के लिए मैं शादी का जोड़ा पहनकर आई हूं. ये वही जोड़ा है जो मैंने फेरों के दौरान पहना था.'
'मैं पिछले 10 साल से इस शो में आने की कोशिश कर रही हूं, लेकिन अब जाकर कामयाब हो पाई हूं.'
सिमरन की बातें सुनकर बच्चन साहब भी सोच में पड़ गए. अब देखते हैं कि 10 साल बाद शो में आकर वो यहां से कितनी रकम जीत कर जाती हैं.