KBC: दादा बेचते थे छोले भटूरे, पोता बना करोड़पति, संघर्ष सुनकर अमिताभ भी हैरान

5 सितंबर 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

कौन बनेगा करोड़पति 15 को इसका पहला 1 करोड़पति मिलने वाला है. पंजाब के जसकरन सिंह अपकमिंग एपिसोड में 1 करोड़ के सवाल का जवाब देंगे.

KBC 15 का पहला करोड़पति

बीते एपिसोड में जसकरन हॉटसीट पर पहुंचे. उनका इंट्रोडक्शन दिखाया गया. अपने स्ट्रगल को याद कर जसकरन नेशनल टेलीविजन पर इमोशनल हुए.

जसकरन पंजाब के खालड़ा से हैं. बॉर्डर के पास स्थित तरनतारन जिले में ये छोटा सा गांव है. वहां से पाकिस्तान सिर्फ आधा किलोमीटर दूर है.

जसकरन ने बताया कि वो बीएससी, इकनॉमिक्स की पढ़ाई कर रहे हैं. इसके अलावा वो सिविल सर्विस के एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं.

कंटेस्टेंट ने बताया उनका गांव रिमोट एरिया में है, इसलिए वहां मुश्किल से पढ़ाई के अवसर मिलते हैं. उन्हें पढ़ने के लिए रोजाना 50 किलोमीटर दूर ट्रैवल कर लाइब्रेरी जाना पड़ता है.

अमिताभ ने उनसे पूछा क्या आप थकते नहीं हैं? जवाब में कंटेस्टेंट ने कहा- नहीं सर, शुरू के कुछ दिन आपको एडजस्ट करना पड़ता है. फिर आदत बन जाती है.

बाद में आपकी नींद खुद ही खुल जाती है. आपको समझ आता है कि आपको बस में जाना है. लाइब्रेरी में जाकर पढ़ना है. केबीसी की भी तैयारी करता था. 

अपनी मुश्किल जर्नी को बताते हुए जसकरन थोड़ा भावुक भी नजर आए. उनके साथ उनका छोटा भाई शो में आया था. वो भी इमोशनल दिखा.

जसकरन के गांव में अस्पताल, कॉलेज की कोई सुविधा नहीं है. दूसरे शहर में कॉलेज जाने के लिए उन्हें 4 घंटे लगते हैं. वो गांव के चुनिंदा लोगों में से हैं, जो कॉलेज गए हैं.

21 साल के जसकरन के इरादे बुलंद हैं. वो खूब पैसा कमाकर पेरेंट्स के साथ गांव छोड़कर दूसरी जगह सैटल डाउन होना चाहते हैं.

जसकरन जॉइंट फैमिली में रहते हैं. उनके पापा केटरर का काम करते हैं. दादा छोले भटूरे बेचते हैं. दादी किराने की दुकान चलाती हैं.