पत्नी जया को घुमाने लेकर जाते हैं अमिताभ? बोले- जब घर जाता हूं, वो संसद में...

6 सितंबर 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

अमिताभ बच्चन की होस्टिंग में कौन बनेगा करोड़पति का 15वां सीजन लोगों का दिल जीत रहा है. 

बिग बी का मजाकिया अंदाज

हमेशा की तरह बिग बी हॉट सीट पर बैठे कंटेस्टेंट के मजेदार सवालों के जवाब दे रहे हैं. पंजाब के जसकरण सिंह के बाद अश्विन कुमार ने फास्टेस्ट फिंगर्स का पहला राउंड जीता. 

यूपी के रहने वाले अश्विन शो पर अपनी वाइफ के साथ आए थे. ऐसे में उनकी पत्नी बच्चन साहब से अपने पति की शिकायत करती दिखीं. 

हॉट सीट पर बैठे कंटेस्टेंट की वाइफ ने बिग बी से कहा- इन्हें मेरा बनाया हुआ खाना पसंद नहीं आता है. ना ही मुझे कहीं बाहर ले जाते हैं और कुछ दिलाते भी नहीं हैं. 

वाइफ की शिकायत खत्म हुई, तो अश्विन ने बिग बी से पूछा कि क्या घर पर आपके साथ भी ऐसा होता है, आप अपनी वाइफ जया बच्चन को घुमाने ले जाते हैं. 

कंटेस्टेंट का सवाल सुनने के बाद बच्चन साहब मुस्कुराते हैं. वो कहते हैं- मेरी वाइफ भी काम करती हैं. जब तक मैं घर पहुंचता हूं. वो संसद में होती हैं. इसलिए मैं बच जाता हूं. 

इस हंसी-मजाक के साथ अश्विन शो में आगे बढ़े और अब देखना होगा कि वो शो से कितनी रकम जीत लेकर जाते हैं.