कौन बनेगा करोड़पति 15 चर्चा में है. एक क्लिप वायरल है जिसमें मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान को घोषणा मशीन का टैग दिया जा रहा है.
Credit: Instagram
वीडियो में अमिताभ के सामने हॉटसीट पर कंटेस्टेंट भूपेंद्र चौधरी बैठे हैं. वो एमपी के खुरई के रहने वाले हैं.
कंटेस्टेंट के सामने स्क्रीन पर 20 हजार के लिए छठा सवाल आता है. जो है- इनमें से किस मुख्यमंत्री को उनकी झूठी घोषणाओं के कारण घोषणा मशीन कहा जाता है?
ऑप्शन हैं- मनोहर लाल खट्टर, शिवराज सिंह चौहान, योगी आदित्यनाथ, भूपेंद्र पटेल. कंटेस्टेंट शिवराज सिंह चौहान का नाम देकर 20 हजार जीत जाते हैं.
फिर अमिताभ बताते हैं कि शिवराज 18 साल से राज्य के सीएम हैं और इन्हें घोषणा मशीन भी कहा जाता है. इसके बाद खुद अमिताभ और सारी ऑडियंस हंसने लगती है.
गौर करने वाली बात ये है कि वीडियो में जहां से सवाल शुरू होता है, अमिताभ की आवाज बदल जाती है. साफ मालूम पड़ता है वहां बिग बी नहीं बोल रहे हैं.
अमिताभ के शो का ये वीडियो देख फैंस शॉक्ड हो रहे हैं. मामले को तूल पकड़ता देख सोनी टीवी ने ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी कर सच बताया है.
बयान में चैनल ने लिखा- हमें कौन बनेगा करोड़पति के फेक वीडियो को लेकर अलर्ट किया गया है. इसमें होस्ट के वॉयस ओवर से छेड़छाड़ कर चीजों को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है.
शो की ईमानदारी और लोगों के भरोसे को कायम रखते हुए हम साइबर क्राइम सेल के सामने ये मामला पेश करेंगे. हम ऐसी गलत जानकारी की निंदा करते हैं.
चैनल ने ऑडियंस को सर्तक रहने को कहा. सोशल मीडिया पर सर्कुलेट होने वाले अनवैरिफाइड कंटेंट को शेयर ना करने की अपील की.