KBC: कैंसर सर्वाइवर का दर्द सुन अमिताभ ने संभाला, चश्मा उतारकर पोंछे आंसू

28 Sept 2023

Credit: Sony TV Instagram

कौन बनेगा करोड़पति लगातार चर्चा में बना हुआ है. शो में कंटेस्टेंट्स गेम खेलने के साथ अमिताभ बच्चन संग अपनी जिंदगी की दास्तां भी शेयर करते नजर आते हैं. 

KBC में छलका कंटेस्टेंट का दर्द

अब शो में एक कंटेस्टेंट तेजिंदर कौर ने अमिताभ बच्चन को अपनी दर्दभरी कहानी सुनाई, जिसे सुनकर अमिताभ भी भावुक हो गए.

श्वेता तिवारी 

गेम खेलते हुए तेजिंदर कौर ने बिग बी से कहा कि उन्होंने रिटायरमेंट ले ली है और वो अब सिर्फ फिल्में देखती हैं और हॉलीडे पर जाती हैं.  

श्वेता तिवारी 

इसके बाद तेजिंदर ने अमिताभ बच्चन को बताया कि वो कैंसर सर्वाइवर हैं. उन्होंने बताया कि कैंसर से उन्होंने किस तरह जंग लड़ी है. 

श्वेता तिवारी 

तेजिंदर ने शो में बताया कि उन्होंने वक्त से पहले ही 2010 में रिटायरमेंट ले लिया था, क्योंकि उन्हें कैंसर था.

श्वेता तिवारी 

कैंसर की वजह से उन्हें कीमोथेरेपी, रेडिएशन और सर्जरी करानी पड़ी. वो उनकी जिंदगी का सबसे मुश्किल समय था.

श्वेता तिवारी 

अमिताभ बच्चन से तेजिंदर बोलीं- सर मैं तो बिल्कुल टूट गई थी. लेकिन मेरे बच्चों ने संभाला मुझे.

श्वेता तिवारी 

मेरे दोनों बेटे उस समय काफी यंग थे, लेकिन उन्होंने मुझे हिम्मत दी. अपनी दर्द भरी कहानी सुनाते-सुनाते तेजिंदर के चश्मे के लेंस पर फोग जमा हो गया, जिसे अमिताभ ने अपने हाथों से साफ किया.

श्वेता तिवारी 

अमिताभ के इस जेस्चर से तेजिंदर बेहद खुश हुईं, उन्होंने कहा कि वो अपने चश्मे को अब हमेशा संभालकर रखेंगी.

श्वेता तिवारी 

बता दें कि तेजिंदर कौर शानदार गेम खेलते हुए 1 करोड़ के सवाल पर पहुंच गई हैं. अब देखते हैं वो सही जवाब देकर करोड़पति बनती हैं या नहीं. 

श्वेता तिवारी