अमिताभ के पैरों पर ग‍िरकर कंटेस्टेंट रोया, KBC के सेट पर ऐसा क्या हुआ?

फोटो: इंस्टाग्राम

18 Sept 2023

अमिताभ बच्चन का क्विज गेम शो कौन बनेगा करोड़पति लगता है इस साल इतिहास रचने की पूरी तैयारी में है. नए प्रोमो से तो कुछ ऐसा ही लग रहा है. 

हाथ जोड़ रो पड़ा कंटेस्टेंट

एक कंटेस्टेंट जो बिग बी के पैरों में गिर पड़ा है, खूब रो रहा है. हाथ जोड़कर उनके सामने बिलख रहा है. एक्टर भी उसे गले लगा कर खूब दिलासा दे रहे हैं.

लेकिन ऐसा हुआ क्या है. प्रोमों को देखें तो लगता है शो को नया करोड़पति मिल गया है. एक करोड़ की राशि जीतकर ये खिलाड़ी अब 7 करोड़ की ओर बढ़ चुका है. 

वीडियो में अमिताभ कहते हैं- यूं ही नहीं उमड़ आते हैं जज्बात, वजह जरूर होती है, बताउंगा आपको. इसके बाद कंटेस्टेंट को 16वें प्रश्न का सामना करते दिखाया जाता है. 

फैंस मान रहे हैं कि केबीसी को उसका 7 करोड़ का विजेता मिल गया है. यूजर्स ने लिखा- उफ्फ इतने इमोशन्स. ये जीत गया है.

इससे पहले भी सोनी के ऑफिशियल पेज पर एक वीडियो अपलोड किया गया, जहां अमिताभ कंटेस्टेंट को अपना जैकेट पहनाते दिखे.

हॉट सीट पर बैठे जब खिलाड़ी ने कहा- मुझे बहुत ठंड लग रही है. तो अमिताभ अपना जैकेट मंगवा कर उसे पहनाते हैं. एक्टर का ये जेस्चर हर किसी को बेहद पसंद आता है.

इससे पहले भी जसकरण नाम का एक कंटेस्टेंट 7 करोड़ के सवाल तक पहुंचा था, लेकिन ये रकम जीत नहीं पाया. 

अब देखना चो दिलचस्प होगा कि 15वें सीजन में इस शो को करोड़पति मिलेगा या नहीं?