स्पेस में सैर के बाद ट्रोल हो रहीं केटी पैरी, सेलेब्स नाराज, यूजर्स बोले- पैसे किए बर्बाद

15 अप्रैल 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम/ब्लू ओरिजिन 

सोमवार, 14 अप्रैल को ब्लू ओरिजिन के स्पेस मिशन ने अपनी पहली ऑल फीमेल स्पेसफ्लाइट को लॉन्च किया. इस मिशन में हॉलीवुड सिंगर केटी पेरी समेत अन्य 5 महिलाओं ने अंतरिक्ष की यात्रा की.

स्पेस में केटी पेरी

ये 1963 में सोवियत कॉस्मोनॉट Valentina Tereshkova की सोलो स्पेसफ्लाइट के बाद पहला ऑल फीमेल मिशन था. हालांकि अब सोशल मीडिया पर इसकी आलोचना भी हो रही है.

इस मिशन पर केटी पेरी के साथ अरबपति बिजनेस जेफ बेजोस की मंगेतर Lauren Sanchez, पत्रकार गेल किंग, नासा की पूर्व साइंटिस्ट Aisha Bowe, साइंटिस्ट Amanda Nguyen और फिल्ममेकर Kerianne Flynn थीं.

इस 11 मिनट के मिशन पर जाकर, घर लौटने के बाद सिंगर समेत सभी का रिएक्शन वायरल हो रहा है. केटी ने पृथ्वी पर वापस आकर जमीन को चूमा था. इसे लेकर उनका मजाक उड़ रहा है.

तो वहीं अंतरिक्ष में जाने से पहले गेल किंग का रिएक्शन देखना लायक था, जो अब वायरल हो गया है. ऐसे में केटी संग गेल का भी मजाक उड़ रहा है. साथ ही इस मिशन को पैसों की बर्बादी बताया जा रहा है.

अपने रिएक्शन को लेकर गेल ने बात की है. मजाक उड़ने पर गेल ने बताया कि वो सही में स्पेस में जाने से पहले काफी घबराई हुई थीं. उन्हें नहीं पता था कि उनका चेहरा ऐसा बना हुआ है.

दूसरी तरफ हॉलीवुड एक्ट्रेस ओलिविया मुन, ओलिविया वाइल्ड और Emily Ratajkowski ने इस स्पेस मिशन को लेकर अपने विचार रखे हैं. तीनों इससे खुश नहीं हैं.