कटरीना ने रोमांटिक अंदाज में विक्की को किया बर्थडे विश 

16 May, 2022


विक्की कौशल और कटरीना कैफ की जोड़ी को फैन्स बेहद पसंद करते हैं.

Credit: katrina Kaif Instagram

इस क्यूट कपल की एक झलक पाने के लिए फैन्स बेकरार रहते हैं.

Credit: katrina Kaif Instagram
Credit: katrina Kaif Instagram

 विक्की कौशल आज यानी 16 मई को 34वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर कटरीना ने अपने हबी की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.

कटरीना ने विक्की के साथ बेहद प्यारी तस्वीरें शेयर कर उन्हें बर्थडे विश किया है.

Credit: katrina Kaif Instagram

शेयर की हुई फोटो में विक्की अपनी लेडी लव के माथे पर किस करते हुए भी नजर आ रहे हैं.

Credit: katrina Kaif Instagram

पोस्ट के साथ कटरीना ने लिखा-'न्यू यॉर्क वाला बर्थडे...आप सबकुछ बेहतर और अच्छा बना देते हैं'.

Credit: katrina Kaif Instagram

विक्की ने अपनी वाइफ की इस पोस्ट पर बेहद प्यारा कमेंट किया है- 'शादीशुदा वाला बर्थडे!!!'.

Credit: katrina Kaif Instagram

शेयर की हुई फोटो में व्हाइट फ्लोरल प्रिंट शर्ट और खुले बालों के साथ मुस्कुराती हुई कटरीना काफी खूबसूरत दिख रही हैं.

Credit: katrina Kaif Instagram

वहीं विक्की भी ब्लू टी-शर्ट के साथ ब्लैक शेड्स और कैप लगाए काफी कूल लग रहे हैं.

Credit: katrina Kaif Instagram
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More