फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
कटरीना कैफ की प्रेग्नेंसी को लेकर काफी समय से चर्चे हो रहे हैं. जब से उन्होंने विक्की कौशल से शादी की है, उनके बच्चे का इंतजार लोग करने लगे हैं.
कब मां बनेंगी कटरीना?
कटरीना और विक्की ने दिसंबर 2021 में शादी की थी. इसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द दोनों पेरेंट्स बनने की तैयारी कर रहे हैं.
अब ईटाइम्स ने सूत्र के हवाले से बताया है कि विक्की और कटरीना कब बेबी की प्लानिंग करेंगे.
रिपोर्ट के मुताबिक, कपल फरहान अख्तर की फिल्म 'जी ले जरा' की शूटिंग खत्म होने के बाद अपने पहले बच्चे को प्लान करेंगे.
बताया जा रहा है कि कटरीना कैफ ने अपने दोस्तों को बेबी प्लानिंग के बारे में कहा है कि वो अपनी फिल्मों की शूटिंग खत्म होने के बाद ही ये करेंगी.
कटरीना, फरहान अख्तर की फिल्म 'जी ले जरा' में काम कर रही हैं. साथ ही साउथ स्टार विजय सेतुपति संग 'मैरी क्रिसमस' में भी नजर आने वाली हैं.
'जी ले जरा' में कटरीना कैफ के साथ प्रियंका चोपड़ा और आलिया भट्ट काम कर रही हैं. तीनों को देखने के लिए फैंस बेताब हैं.
फरहान अख्तर ने जल्द ही 'जी ले जरा' की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं. फिलहाल वो लोकेशन की तलाश कर रहे हैं.
इस फिल्म की कहानी तीन लड़कियों के बारे में होगी, जो साथ में ट्रिप पर जाती हैं और जिंदगी के चैलेंज का सामना करती हैं.