सलमान की टाइगर 3 का वीडियो लीक, कटरीना का डांस देख बोले फैन्स- माशाल्लाह

21 अगस्त 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान अपने बाल्ड लुक को फ्लॉन्ट कर रहे हैं. वहीं सोशल मीडिया पर उनकी नई फिल्म 'टाइगर 3' का वीडियो लीक हो गया है.

'टाइगर 3' से वीडियो हुआ लीक

'टाइगर 3' के साथ सलमान खान और कटरीना कैफ की जोड़ी बड़े पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार हैं. इस फिल्म के सेट्स से एक वीडियो लीक हुआ है, जिसने फैंस का उत्साह बढ़ा दिया है.

इस वीडियो में बैकग्राउंड डांसर्स नजर आ रहे हैं. इसके बाद कैमरा कटरीना कैफ पर फोकस करता है. कटरीना दमदार डांस करती दिख रही हैं. देखकर लगता है कि उनके साथ सलमान नहीं हैं.

वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गई है. इसे रेडिट पर एक यूजर ने शेयर किया था. यूजर्स इसे देखकर कयास लगा रहे हैं कि कटरीना अपने फेमस सॉन्ग 'माशाल्लाह' के रीमेक पर नाच रही हैं.

एक यूजर ने कमेंट किया, 'टाइगर 3 एपिक होगी.' दूसरे ने लिखा, 'मैं दुआ करता हूं इसमें ज्यादा एक्शन हो. उनकी स्क्रीन प्रेजेंस बेहतरीन है.' एक और ने लिखा, 'कटरीना कैफ जैसा डांस कोई नहीं कर सकता.'

इस बीच सलमान खान का नया लुक सामने आया है. रविवार शाम सलमान को बाल्ड लुक में देखा गया. वो काफी अलग लग रहे थे. फैंस को सुपरस्टार का ये अलग लुक काफी पसंद आ रहा है.

सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' में शाहरुख खान कैमियो करने वाले हैं. दोनों को स्क्रीन पर दिखाने के लिए मेकर्स मेहनत कर रहे हैं. वहीं फैंस को इसका बेसब्री से इंतजार है.