10th December 2021 By: Sachin Dhar Dubey 

विक्की की हुईं कैट, शादी का वीडियो भी आया सामने! 

बॉलीवुड के सबसे मशहूर कपल्स में शुमार विक्की कौशल और कटरीना कैफ शादी के बंधन में बंध चुके हैं. 

Pic Credit: katrinakaif instagram

जबरदस्त सीक्रेसी बरतने के बाद कपल ने फैंस का इंतजार खत्म करते हुए वेडिंग फोटोज शेयर किए हैं. 

Pic Credit: katrinakaif instagram

कटरीना कैफ ने इस तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए सभी फैंस को शुक्रिया कहा है.

Pic Credit: katrinakaif instagram

कटरीना ने शादी में लाल कलर का लहंगा पहना. वहीं विक्की ऑफ-व्हाइट शेरवानी में नजर आए. 

Pic Credit: katrinakaif instagram

कपल के लिए यह वेडिंग आउटफिट दिग्गज डिजाइनर सब्यसाची ने तैयार किया था. 

Pic Credit: katrinakaif instagram

शादी का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दोनों वरमाला की रस्म निभाते नजर आए. 

Pic Credit: instantbollywood Instagram 

परिवार और बेहद नजदीकी दोस्तों की मौजूदगी में 9 दिसंबर को दोनों ने शादी कर ली. 

Pic Credit: Instagram 

दोनों ने राजस्थान के सवाई माधोपुर के सिक्स सेंसेस फोर्ट बरबाड़ा में रॉयल अंदाज में शादी की.

Pic Credit: Instagram 

इस शादी के लिए काफी वक्त से तैयारियां चल रही थीं.  दोनों ने शादी को प्राइवेट रखने का फैसला किया था. 

Pic Credit: Instagram 
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More