कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी मुंबई से दूर राजस्थान में टाइट सिक्योरिटी के बीच होगी.
दोनों 9 दिसंबर को सिक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा में सात फेरे लेंगे.
इस वेडिंग वेन्यू में किसी भी अन इनवाइटेड पर्सन को एंट्री की इजाजत नहीं है.
Pic Credit: itssapnachoudharyवेडिंग प्राइवेसी के लिए विक्की और कटरीना के वेडिंग वेन्यू पर सख्त पहरा बिछाया गया है.
Pic Credit: itssapnachoudharyरिपोर्ट्स के मुताबिक वेडिंग वेन्यू की सिक्योरिटी का जिम्मा सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा ने लिया है.
Pic Credit: itssapnachoudharyशेरा की अपनी सिक्योरिटी कंपनी है जिसका नाम टाइगर सिक्योरिटी है.
Pic Credit: itssapnachoudharyसिक्योरिटी की बात करें तो विक्की और कटरीना की शादी में गेस्ट को भी सीक्रेट कोड्स दिए गए हैं.
Pic Credit: itssapnachoudharyये कोड्स वेडिंग प्लानर्स और गेस्ट के बीच सीमित हैं. कोड्स बताने के बाद ही गेस्ट को शादी में एंट्री मिलेगी.
Pic Credit: itssapnachoudharyहोटल के स्टाफ के लिए भी स्पेशल क्लॉज रखे गए हैं. किसी भी स्टाफ को फोन वाला कैमरा शादी में लाने की इजाजत नहीं है.
Pic Credit: itssapnachoudhary
कटरीना और विक्की हिंदू और क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी करेंगे.
शादी के बाद 10 दिसंबर को उनका वेडिंग रिसेप्शन होगा.
Pic Credit: itssapnachoudharyमुंबई में भी कपल इंडस्ट्री के लोगों और अपने दोस्तों के लिए ग्रैंड रिसेप्शन रखेंगे.
Pic Credit: itssapnachoudhary