सपना की दिलकश अदाएं

कटरीना ही नहीं, ये एक्ट्रेसेज भी हैं अपने दूल्हे से बड़ी

By: Sachin Dhar Dubey  8th December 2021
Pic Credit: instagram


आज कल शादी के लिए उम्र नहीं बल्कि प्यार को अहमियत दी जाती है और जहां प्यार होता है, वहां कोई चीज मायने नहीं रखती हैं.

बॉलीवुड इंड्स्ट्री में भी कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं, जिन्होंने प्यार और उम्र के फासले में प्यार को चुना है. 

Pic Credit: itssapnachoudhary

 प्रियंका चोपड़ा से लेकर नेहा धूपिया तक, कई एक्ट्रेसेस ने अपने से छोटी उम्र के लड़कों से शादी करके नए भारत में एक नई मिसाल कायम की है. 

Pic Credit: itssapnachoudhary

अब इस लिस्ट में बॉलीवुड की गॉर्जियस डीवा कटरीना कैफ का नाम भी जुड़ने जा रहा है.

Pic Credit: itssapnachoudhary

आइए आपको बताते हैं ऐसी ही एक्ट्रेसेस के बारे में जिन्होंने अपनी से छोटी उम्र के लड़कों से शादी रचाई है. 

Pic Credit: itssapnachoudhary

कटरीना कैफ ने अभी विक्की कौशल संग शादी तो नहीं रचाई है, लेकिन दोनों जल्द ही 7 फेरे लेकर एक दूसरे का हाथ थामने वाले हैं.

Pic Credit: itssapnachoudhary

बॉलीवुड और हॉलीवुड के पावर कपल प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस के प्यार की दुनियाभर में मिसाल दी जाती है. 

Pic Credit: itssapnachoudhary

नेहा धूपिया और अंगद बेदी भी बॉलीवुड के पावर कपल कहे जाते हैं. दोनों को अक्सर ही एक दूसरे पर प्यार लुटाते हुए देखा जाता है. 

Pic Credit: itssapnachoudhary

सैफ अली खान और अमृता सिंह फिलहाल तो एक दूसरे से अलग हो चुके हैं. लेकिन दोनों पति-पत्नी रह चुके हैं.

Pic Credit: itssapnachoudhary

फराह खान अपने पति शिरीष से से 8 साल बड़ी हैं. लेकिन दोनों के बीच प्यार बेशुमार है. कपल के 3 बच्चे भी हैं. 

Pic Credit: itssapnachoudhary

बच्चन परिवार की बहू ऐश्वर्या राय ने भी अभिषेक बच्चन से लव मैरिज की है. उम्र में ऐश्वर्या अभिषेक से बड़ी हैं. 

Pic Credit: itssapnachoudhary

सोहा अली खान और कुणाल खेमू बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस कपल हैं. कुणाल खेमू सोहा से 4-5 साल छोटे हैं. 

Pic Credit: itssapnachoudhary
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More