आज कल शादी के लिए उम्र नहीं बल्कि प्यार को अहमियत दी जाती है और जहां प्यार होता है, वहां कोई चीज मायने नहीं रखती हैं.
बॉलीवुड इंड्स्ट्री में भी कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं, जिन्होंने प्यार और उम्र के फासले में प्यार को चुना है.
Pic Credit: itssapnachoudharyप्रियंका चोपड़ा से लेकर नेहा धूपिया तक, कई एक्ट्रेसेस ने अपने से छोटी उम्र के लड़कों से शादी करके नए भारत में एक नई मिसाल कायम की है.
Pic Credit: itssapnachoudharyअब इस लिस्ट में बॉलीवुड की गॉर्जियस डीवा कटरीना कैफ का नाम भी जुड़ने जा रहा है.
Pic Credit: itssapnachoudharyआइए आपको बताते हैं ऐसी ही एक्ट्रेसेस के बारे में जिन्होंने अपनी से छोटी उम्र के लड़कों से शादी रचाई है.
Pic Credit: itssapnachoudharyकटरीना कैफ ने अभी विक्की कौशल संग शादी तो नहीं रचाई है, लेकिन दोनों जल्द ही 7 फेरे लेकर एक दूसरे का हाथ थामने वाले हैं.
Pic Credit: itssapnachoudharyबॉलीवुड और हॉलीवुड के पावर कपल प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस के प्यार की दुनियाभर में मिसाल दी जाती है.
Pic Credit: itssapnachoudharyनेहा धूपिया और अंगद बेदी भी बॉलीवुड के पावर कपल कहे जाते हैं. दोनों को अक्सर ही एक दूसरे पर प्यार लुटाते हुए देखा जाता है.
Pic Credit: itssapnachoudharyसैफ अली खान और अमृता सिंह फिलहाल तो एक दूसरे से अलग हो चुके हैं. लेकिन दोनों पति-पत्नी रह चुके हैं.
Pic Credit: itssapnachoudharyफराह खान अपने पति शिरीष से से 8 साल बड़ी हैं. लेकिन दोनों के बीच प्यार बेशुमार है. कपल के 3 बच्चे भी हैं.
Pic Credit: itssapnachoudharyबच्चन परिवार की बहू ऐश्वर्या राय ने भी अभिषेक बच्चन से लव मैरिज की है. उम्र में ऐश्वर्या अभिषेक से बड़ी हैं.
Pic Credit: itssapnachoudharyसोहा अली खान और कुणाल खेमू बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस कपल हैं. कुणाल खेमू सोहा से 4-5 साल छोटे हैं.
Pic Credit: itssapnachoudhary